Sunday, February 2, 2025

NAAC रेटिंग को लेकर पलामू में सीबीआई की छापेमारी, रजिस्ट्रार से की पूछताछ – CBI RAID IN PALAMU

Share

पलामू: नैक ग्रेडिंग को लेकर सीबीआई की टीम ने पलामू के एक विश्वविद्यालय में छापेमारी की है. यह छापेमारी रविवार की देर शाम की गई और मौके से लाखों रुपये नकद और दस्तावेज जब्त किए गए. इस दौरान सीबीआई और नैक की टीम ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव से भी पूछताछ की.

सीबीआई की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सीबीआई ने नैक की टीम के साथ मिलकर 10 आरोपियों के खिलाफ छापेमारी की है. नैक रेटिंग को लेकर देश के 10 अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी की गई है. इनमें पलामू भी शामिल है. अलग-अलग जगह हुई इस छापेमारी में 37 लाख नकद, छह लैपटॉप, एक आईफोन 16 प्रो मोबाइल बरामद किया गया है और कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.

जिस विश्वविद्यालय में यह छापेमारी की गई वह सुदूरवर्ती इलाका है. सीबीआई और नैक की टीम दो घंटे तक विश्वविद्यालय में एक साथ रही. इस दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से पूछताछ की गई और उनसे दस्तावेज भी लिए गए. छापेमारी करने वाली टीम विश्वविद्यालय के निदेशक को बुला रही थी लेकिन वह मौके पर मौजूद नहीं थे. यह छापेमारी चेन्नई, बेंगलुरु, विजयवाड़ा, पलामू, संबलपुर, भोपाल, बिलासपुर, गौतमबुद्ध नगर में की गई है.

दरअसल, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन विभिन्न विश्वविद्यालयों को ग्रेडिंग देता है. यह ग्रेडिंग NAAC की टीम देती है. ग्रेडिंग देने में गड़बड़ी हुई है, जिसके बाद सीबीआई ने मामले में एंट्री की है.

Read more

Local News