सिवान: बिहार के सिवान में दो मौलानाओं पर चाकू से हमला हुआ है. इस घटना में एक मौलाना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के मंद्रपाली की है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर रात दो मौलाना ट्रेन से उतरकर मन्द्रपाली गांव जाने के लिए एक स्कॉर्पियो किराये पर बुलाया था. गाड़ी में सवार होकर दोनों जाने लगे. उसी बीच मन्द्रपाली गांव के पास पहुंचे ही पैसे को लेकर ड्राइवर से उनका विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि स्कॉर्पियो में ही उनके बीच मारपीट होने लगी. इसके बाद अचानक आधा दर्जन लोगों ने मौलाना पर हमला कर दिया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
इस हमले में चाकू लगने से एक मौलाना की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा साथी मौलाना गंभीर रूप से घायल हो गए. अपराधियों ने दोनों को मृत समझकर वहां से फरार हो गए. कुछ देर बाद घायल मौलाना को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं दूसरे मौलाना को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक मौलाना की पहचान मीरगंज के रहने वाले दिलशाद के रूप में हुई है, जबकि घायल मौलाना की पहचान दरौंदा के रहने वाले अब्दुल बारी के रूप में हुई है.