Sunday, February 2, 2025

महाकुंभ में छायी महामंडलेश्वर साध्वी, शक्तिपुरी के भक्ति गीतों पर झूमे साधु-संन्यासी और श्रद्धालु

Share

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे धर्म और आस्था के महाकुंभ मेले में कई तरह के बाबाओं और नागाओं को आपने अभी तक देखा सुना जाना होगा. अब हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी महिला महामंडलेश्वर से जो सिंगर भी है. उनके भक्त कहते हैं कि उनके अंदर संगीत और सन्यास का संगम है. श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी की महामंडलेश्वर साध्वी शक्ति पुरी ने महाकुंभ में भजनों की प्रस्तुति की तो साधु संत भी खुद को झूमने से रोक नहीं पाते हैं.

झूमने लगते हैं साधु संत: श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी की महामंडलेश्वर साध्वी शक्ति पुरी भक्ति गीतों के जरिये सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रही हैं. उनके भक्ति गीत यूट्यूब पर भी खूब पसंद किए जाते हैं और सोशल मीडिया में उनके लाखों फॉलोवर्स हैं. फिलहाल वो महाकुंभ में भक्ति संध्या कार्यक्रम में पहुंची थी, जहां पर उन्होंने राम कृष्ण के साथ गंगा और देश भक्ति के गीत गाये. शक्ति पुरी के भक्ति गीतों को सुनकर साधु संत भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाते हैं. महाकुंभ में आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालका नंद गिरी महाराज के शिविर में भजन संध्या का आयोजन किया गया. जहां पर साधु संतों के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालू भक्त मौजूद थे



आचार्य महामंडलेश्वर बालका नंद गिरी महाराज के शिविर में आयोजित भजन संध्या के कार्यक्रम में जिस वक्त महामंडलेश्वर साध्वी शक्ति पुरी ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति शुरू की तो उनके मधुर आवाज में गीत को सुनकर साधु सन्यासी भी खुद पर नियंत्रण नहीं रख सके और राम कृष्ण के भक्ति गीतों पर झूमने लगे. यही नहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी भी अपने अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी शक्तिपुरी के गीतों की जमकर सरहना कर रहे थे


उन्होंने तो महामंडलेश्वर शक्ति पुरि को संगीत की दुनिया में भी खूब नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि शक्तिपुरी की आवाज कोयल जैसी मधुर हैं और वो भविष्य में लता मंगेशकर जैसी सिंगर बन सकती हैं. उन्होंने साध्वी शक्तिपुरी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वो अपने भक्ति गीतों के जरिये सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करते हुए देश दुनिया में डंका बजा सकती हैं.


वहीं, आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालका नंद गिरी महाराज ने कहा कि निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी शक्ति पुरी का भक्ति संगीत कार्यक्रम उनके शिविर में आयोजित किया गया था. जहां पर उनके भक्ति गीतों को सुनकर पांडाल में मौजूद साधु संत और भक्तगण सभी झूमने लगे. उन्होंने भी साध्वी शक्तिपुरी के कंठ में मां सरस्वती का वास होने की बात कही है और साथ ही यह भी कहा कि उनके गीत और प्रवचन दोनों को सुनकर भक्त उनके मुरीद हो जाते हैं.

भगवान के आशीर्वाद से हुआ संभव: श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी की हरियाणा से आयी हुई महामंडलेश्वर साध्वी शक्ति पुरी ने कहा कि उनका मन बचपन से ही भगवान की भक्ति और गुरु सेवा में लगता था. जिस कारण वो बचपन से ही मंत्रों और भक्ति गीतों को गाती रही हैं. अखाड़े में महामंडलेश्वर की पदवी पाने के बाद भी भक्तिगीत और मंत्रों को गाती रही हैं. जब वो प्रवचन करती हैं तब भी भक्त उनके भक्तिगीतों को सुनकर झूमने को मजबूर हो जाते हैं.

साध्वी शक्ति पुरी का कहना है कि संगीत के लिए रियाज करने के लिए उन्हें अलग से समय निकालने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है. वो प्रवचन और पूजा पाठ के दौरान ही भक्ति गीत और मंत्रों को गुनगुनाती रहती हैं, जिस कारण उन्हें अलग से किसी तरह की प्रैक्टिस करने की जरूरत नहीं पड़ती है. उनका कहना है कि वो भगवान भक्ति और पूजा पाठ के कार्यों को करती हैं और उसी दौरान जो भजन करके ही उनकी संगीत की साधना भी पूरी होती है. उन्होंने संगीत के लिए कहीं से कोई शिक्षा नहीं हासिल की है और न ही रियाज करती है. संगीत और सनातन धर्म का ज्ञान भी उन्हें गुरु और भगवान की कृपा से हासिल हुआ है.

सोशल मीडिया में भी फेमस है सिंगर महामंडलेश्वर: श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी की महामंडलेश्वर साध्वी शक्तिपुरी ने बताया कि प्रवचन और कथा के दौरान वो भजन गाती हैं. जिसे उनके भक्त बहुत पसंद करते हैं. यही वजह है कि उन्होंने यूट्यूब पर भी अपने भजन को अपलोड कर चुकी हैं, जहां पर उनके गाए भजनों को लाखों लोगों ने पसंद किया है. उनके यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बहुत सारे गीत मौजूद हैं, जिन्हें लोग सुनते और सराहते हैं. उनका कहना है कि वो हिंदी के अलावा हरियाणवी भाषा में भजन गाती हैं, जो खूब सराहे जाते हैं.

Read more

Local News