जीएसटी विभाग की ओर से बताया कि जांच में करोड़ों की कर चोरी बात सामने आई है। टीम कागजातों की जांच रही है। दोनों व्यवसायियों से कर, ब्याज, पेनाल्टी की राशि से वसूल की जाएगी।
मोतिहारी में स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने मोतिहारी के दो बड़े व्यवसायियों के प्रतिष्ठान पर धावा बोला है। जीएसटी की टीम ने मोतिहारी के रामभुवन राम के रिसोर्ट के साथ ही हुंडई शोरूम पर भी छापामारी की।बताया जा रहा है कि जीएसटी की टीम को सूचना मिली थी कि दोनों जगहों पर जीएसटी में हेरफेर किया जा रहा है। इसके बाद जीएसटी की टीम ने रामभुवन राम रिसोर्ट पर पहले गुप्त तरीके से जांच की। इसके बाद टैक्स की चोरी की पुख्ता जानकारी मिल जाने के शनिवार को दलबल के साथ छापेमारी की तो इलाके में हड़कंप मच गया।करीब 11 बजे जीएसटी की टीम रामभुवन राम रिसोर्ट के साथ ही बनकट में बने बालाजी हुंडई शोरूम में पहुंची। बालाजी हुंडई शोरूम मोतिहारी के अन्य रक्सौल, बेतिया, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर में भी कर चोरी मामले में छापेमारी की गई है। सभी जगहों पर जीएसटी की कुल नौ टीम छापेमारी में लगी रही।जीएसटी विभाग की ओर से बताया कि जांच में करोड़ों की कर चोरी बात सामने आई है। टीम कागजातों की जांच रही है। रामभुवन राम रिसोर्ट और बालाजी हुंडई कैश में भुगतान शून्य है। वहीं राज्य कर आयुक्त ने बताया है कि कर, ब्याज, पेनाल्टी की राशि उक्त दोनों व्यवसाई से वसूल की जाएगी। बता दें कि रामभवन राम रिसॉर्ट के मालिक और हुंडई शो रूम के मालिक की गिनती शहर के बड़े और प्रतिष्ठित व्यवसायियों में की जाती है। इनके यहां जीएसटी के रेड पड़ने के कारण शहर कई अन्य व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है