Samastipur News: पुलिस ने बताया कि मोहनपुर थाना क्षेत्र में मुर्दा जलाने वाली जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिल रही है। पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के गंगा के सरारी घाट पर मुर्दा जलाने वाली जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के हेतनपुर गांव के संतोष मलिक के रूप में की गई है।
घटना को लेकर मृतक के भतीजा कृष्ण मलिक ने बताया कि सरारी घाट पर मुर्दा जलाने वाली जमीन को लेकर बरोहन मलिक के बेटे रंजन मलिक से उनके चाचा की दोपहर में कहासुनी हो गई। इसी दौरान रंजन अपने लोगों के साथ आ धमका और कच्चे बांस से उनके चाचा की जमकर पिटाई कर दी। जब परिवार के लोगों को इसकी सूचना मिली तो उन्हें तत्काल मौके से उठाकर पटोरी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जख्मी की मौत की सूचना सदर अस्पताल प्रशासन ने नगर पुलिस को दी। उधर, घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। वहीं, पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि मोहनपुर थाना क्षेत्र में मुर्दा जलाने वाली जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिल रही है। पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।