Sunday, February 2, 2025

BSEB Exam: इंटर परीक्षा के पहले दिन 80 परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़ाए; जानिए, कहां कितने छात्रों ने की गड़बड़ी

Share

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति शनिवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा ले रही है। पटना समेत सभी जिलों में 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। पहले दिन कई परीक्षा केंद्र पर लेट से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल किया

इंटर परीक्षा के पहले दिन आठ जिलों में कदाचार के मामले सामने आए। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बताया गया कि एक फरवरी को दो पाली में ली गई परीक्षा में कुल 81 परीक्षार्थी कदाचार करते हुए पकड़े गए। इसमें सबसे अधिक शेखपुरा में 34 परीक्षार्थी पकड़े गए। इसके बाद मुंगेर मधेपुरा में 25, गोपालगंज में आठ, नवादा में सात, सारण में तीन, वैशाली में दो, पटना और नवादा में एक-एक परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। इन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

शेखपुरा में पांच वीक्षकों पर कार्रवाईशेखपुरा जिले में पहले दिन 6152 लोगों के द्वारा परीक्षा में भाग लिया जाना था, जिसमें 6010 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 142 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। कदाचार करने वाले 37 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। साथ ही रामाधीन महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक सहित पांच वीक्षकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को दोनों पालियों में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों यथा राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, शास्त्रीनगर, राजकीय बालक उच्च विद्यालय, शास्त्रीनगर, केबी सहाय उच्च विद्यालय, दयानंद उच्च विद्यालय +2, मीठापुर एवं दयानंद बालिका उच्च विद्यालय, मीठापुर का औचक निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष द्वारा निरीक्षण के क्रम में इन परीक्षा केन्द्रों के दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक के साथ परीक्षा संचालन के संबंध में समीक्षा भी की गयी।अध्यक्ष द्वारा परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों से परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की गयी।

पटना समेत सभी जिलों 1677 परीक्षा केंद्रबिहार विद्यालय परीक्षा समिति शनिवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा ले रही है। पटना समेत सभी जिलों में 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। पहले दिन कई परीक्षा केंद्र पर लेट से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल किया। नालंदा, गया, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, जहानाबाद समेत कई जिलों में परीक्षा पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इधर, बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए कई तरह दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे। परीक्षा केंद्र के अंदर पर हॉल टिकट, कलम और पानी के बोतल के अलावा कुछ भी ले जाने की इजाजत नहीं दी गई बिहार बोर्ड ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि दीवर फांदकर केंद्र में घुसने वालों पर फौरन प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी। शनिवार को पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे बायोलॉजी (साइंस) और फिलॉस्फी (आर्ट्स) की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में में इकोनॉमिक्स (आर्ट्स-कॉमर्स) की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम सवा बजे तक हुई।

Read more

Local News