Saturday, February 1, 2025

Bilaspur News: वॉलीबाल प्रतियोगिता में कलोल और दसलेहड़ा ने जीते मैच

Share

बरठीं में शुरू हुई खंड स्तरीय कहलूर वॉलीबॉल चैंपियनशिप

नशे से दूर रखने के लिए खेलो का आयोजन का होना जरूरी : हरीश


बरठीं (बिलासपुर)। अल्फा पब्लिक स्कूल बरठीं में दो दिवसीय खंड स्तरीय कहलूर वॉलीबाल चैंपियनशिप का शुभारंभ शनिवार को हुआ। अध्यक्षता चेतना संस्था के सचिव हरीश नड्डा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक जीतराम कटवाल उपस्थित हुए।
चेतना संस्था के सचिव हरीश नड्डा ने बताया कि खंड स्तर की इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21,000 रुपये, उपविजेता टीम को 11,000 रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5000 रुपये दिए जाएंगे। जिला स्तर का आयोजन 16 फरवरी को किया जाएगा, जिसकी पुरस्कार राशि प्रथम स्थान 51,000 रुपये, द्वितीय 31,000 रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 11,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इस खंड स्तरीय वॉलीबाल चैंपियनशिप में 20 टीमों के लगभग 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। नड्डा ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलो और इस तरह के आयोजनों का होना बहुत आवश्यक है। खेलों के माध्यम से युवाओं में शारीरिक और मानसिक विकास के साथ सुदृढ़ समाज का भी गठन होता है। चैंपियनशिप के पहले दिन समोह और कलोल का मैच हुआ जिसमें कलोल विजय रहा। दूसरा मैच बड़गांव और दसलेहड़ा की टीम का हुआ, जिसमें दसलेहड़ा की टीम विजय रही। कार्यक्रम में पाठशाला की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर चेतना संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, प्रदेश युवा मोर्चा उपाध्यक्ष देवांश चंदेल, डॉ. रामप्रकाश, राकेश गौतम, मनोज लक्खा, प्रधानाचार्य टीडी शर्मा आदि मौजूद रहे।

Read more

Local News