Saturday, February 1, 2025

पिता के युवती से प्रेम संबंध का शक, किशोर ने GPS से ट्रैक किया लोकेशन, हत्या मामले में मां-बेटे गिरफ्तार

Share

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ईएम बाईपास पर हुई महिला की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी किशोर ने कथित तौर पर अपने पिता के महिला के साथ विवाहेतर संबंध के बारे में पता चलने के बाद यह कदम उठाया था. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

कोलकाता पुलिस ने बताया कि गुरुवार 30 जनवरी को रात करीब नौ बजे प्रगति मैदान थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाईपास ढाबे पर किशोर ने 24 वर्षीय महिला पर धारदार हथियार से हमला किया था. बाद में वह घायल अवस्था में मिली थी. उसे एनआरएस अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उनके दम तोड़ दिया.

अधिकारियों ने बताया कि जब पुलिस ने मामले में गहन जांच की तो पता चला कि घटना से पहले उस व्यक्ति की पत्नी, उसका बेटा और एक 22 वर्षीय व्यक्ति घटनास्थल पर पहुंचे थे. शिकायत के आधार पर अब तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विवाहेतर संबंध की भनक लगने के बाद पत्नी और बेटे ने जीपीएस ट्रैकिंग का इस्तेमाल कर उस व्यक्ति की कार का पता लगाया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया है.

भाजपा ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
वहीं, इस हत्याकांड के बाद विपक्षी दल भाजपा ने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने एक्स पर एक पोस्ट में सरकार की आलोचना की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि एक युवती का पीछा किया गया और खुलेआम उस पर हमला किया गया, फिर भी कोलकाता पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप नहीं किया.

Read more

Local News