गिरिडीहः दो दिनों पूर्व गावां थाना अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत के घाघरा में एक चार साल बच्ची की हत्या कर दी गई थी. बच्ची की लाश उसके घर से थोड़ी दूरी पर स्थित अरहर के खेत में मिली थी. इस मामले में पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है. मामले में घटना को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दूसरी तरफ इस मामले में हत्यारे को फांसी की सजा मिले इसकी मांग तेज हो गई है. शनिवार को हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. इधर हत्यारे के गिरफ्त में आते ही लोगों ने फांसी की सजा की मांग शुरू कर दी है. शनिवार को गांव की महिलाओं से लेकर पुरुष तक ने प्रदर्शन किया है. लोगों के द्वारा थाना का घेराव भी किया गया. लोग हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलवाने की मांग कर रहे थे. वहीं कुछ लोग गिरफ्तार को पब्लिक के हवाले करने की मांग कर रहे थे.
क्या है पूरा मामला
दरअसल गुरुवार को बच्ची की लाश मिलने के बाद उसके पिता के द्वारा अज्ञात के खिलाफ गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी. एसपी डॉ बिमल के निर्देश पर एसडीपीओ खोरी महुआ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में टीम मामले की जांच कर रही थी. शुक्रवार की रात तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने पर शनिवार की सुबह गांव के ग्रामीण सड़क पर उतरे.
इधर इस बीच पुलिस ने मामले में मृतका के एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं गिरफ्तारी के बाद महिलाएं थाना आ पहुंचीं और घेराव किया. इधर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि चंद घंटे में पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.