न्यूली (कुल्लू)। समग्र शिक्षा के तहत शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के उद्देश्य से ट्विनिंग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को नए सीखने के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। यह बात शिक्षा उपनिदेशक गुणवत्ता एवं परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा, सुनील दत्त ने केंद्रीय विद्यालय सैंज में आयोजित पांच दिवसीय ट्विनिंग कार्यक्रम के समापन पर कही
27 से 31 जनवरी तक चले इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को योग, आर्ट और क्राफ्ट, कंप्यूटर कक्षा, एआई, पुस्तकालय, संगीत, भौतिक शास्त्र और खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों की बारीकियां सिखाई गईं। समापन समारोह में शिक्षा उपनिदेशक सुनील दत्त, प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक श्याम लाल हांडा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सुनील दत्त ने कहा कि ट्विनिंग कार्यक्रम प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग का संयुक्त प्रयास है, जिसके माध्यम से सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सैंज और कनौन विद्यालय के 75 विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस मौके पर एसएमसी प्रधान सोहन सिंह, प्रधानाचार्य मनोज महाजन और अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
