Saturday, February 1, 2025

Kullu News: वुशू के कोच बने कुल्लू के लुदर चंद

Share

कुल्लू। जिला कुल्लू के लुदर चंद ने वूशु सिक्स विक्स कोच सर्टिफिकेट कोर्स में ए ग्रेड हासिल किया है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला की ओर से उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया है। लुदर चंद ने बताया कि इस कोर्स में देशभर के 58 वूशु प्रतिभागियों ने भाग लिया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ऑनलाइन परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल टेस्ट लिया गया। उन्हें नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला में वूशु कोच रवि प्रकाश त्रिपाठी और संगीता सिंह पटियाल से कोचिंग मिली। भारतीय वूशु संघ के उपाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश राज्य वूशु संघ के महासचिव पीएन आजाद, राज्य वूशु संघ के अध्यक्ष शिव पाल मिन्हास सहित अन्य पदाधिकारियों ने लुदर चंद को इस उपलब्धि पर बधाई दी है

Read more

Local News