Wednesday, January 28, 2026

अरिजीत सिंह को लेकर कहा जा रहा है कि उनकी आखिरी प्लेबैक सिंगिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान में सुनने को मिल रही है.

Share

 इंडियन सिनेमा का शानदार सिंगर अरिजीत सिंह ने बीती 27 जनवरी की रात को एक चौंकाने वाला ऐलान किया. सिंगर ने बीती रात अपने सोशल मीडिया पोस्ट में प्लेबैक सिंगिंग को अलविदा कह दिया है. अरिजीत सिंह ने कहा कि उनका प्लेबैक सिंगिंग का सफर शानदार रहा और अब उनका सफर यहीं खत्म होता है. अरिजीत सिंह ने बॉलीवुड के एक से एक दर्दभरे और रोमांटिक सॉन्ग गाए हैं. पूरे देश में उनके गानों पर लोग अपनी दिन-रात को सुकून देते हैं. यहां तक कि अरिजीत सिंह ने सलमान खान संग विवाद होने के बाद भी उनके लिए गाने गाए और अब कहा जा रहा है कि अरिजीत की प्लेबैक सिंगिंग का आखिरी गाना सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में सुनने को मिला है.

सलमान खान के लिए गाए ये गानें

हाल ही में रिलीज हुआ अरिजीत सिंह की आवाज में गाना मातृभूमि खूब हिट हो रहा है, जिसे हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है. जब भी सलमान खान और अरिजीत सिंह साथ आते हैं, उनका गाना सीधे लोगों की प्लेलिस्ट में जगह बना लेता है. इन दोनों ने सालों में एनर्जेटिक डांस नंबर से लेकर दिल छू लेने वाले रोमांटिक गाने और अब एक प्रभावशाली देशभक्ति गीत तक दिए हैं.

  • https://www.youtube.com/embed/aBZjMU8tLEw

इनकी जोड़ी को एक नया रंग देता है आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान का देशभक्ति गीत मातृभूमि. यह गाना अपने भावनात्मक असर और देश के प्रति श्रद्धांजलि के लिए खास है.

हिमेश रेशमिया के संगीत और अरिजीत सिंह व श्रेया घोषाल की आवाज में बना यह गीत सलमान खान की दमदार झलकियों के साथ एक गहरा असर छोड़ता है. गाने को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स ने फैंस को फिल्म में इस जोड़ी के और म्यूज़िकल पलों की उम्मीद भी दी है.

  • https://www.youtube.com/embed/6GxXehkPyBs

‘लेके प्रभु का नाम’.

बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी टाइगर 3 का गाना ‘लेके प्रभु का नाम’. यह एक जबरदस्त डांस नंबर है, जिसमें सलमान खान का स्टाइलिश और आकर्षक अंदाज देखने को मिला. इसकी कैची धुन और जोशीले म्यूजिक ने इसे फैंस का फेवरेट बना दिया.

  • https://www.youtube.com/embed/OPazrdwYAm0

रुआं

इसी फिल्म का एक और गाना रुआं था, जो एक नरम और भावुक रोमांटिक गीत है. इसमें प्यार और जुदाई की भावनाओं को खूबसूरती से दिखाया गया है।. अरिजीत सिंह की आवाज ने इस गाने को और भी दिल को छू लेने वाला बना दिया.

  • https://www.youtube.com/embed/yab_2u7a12M

हम आपके बिना

इस लिस्ट को पूरा करता है फिल्म सिकंदर का रोमांटिक गाना हम आपके बिना, जो भावनाओं और तड़प से भरा हुआ है और एक बार फिर सलमान खान और अरिजीत सिंह की जोड़ी का जादू दिखाता है.

ये चारों गाने मिलकर सलमान खान और अरिजीत सिंह की जुगलबंदी को दर्शाते हैं. चाहे वह झूमने पर मजबूर करने वाला म्यूजिक हो, दिल छू लेने वाला रोमांस हो या देशभक्ति का जज्बा ऐसे में दर्शक आगे भी इस जोड़ी से और बेहतरीन गानों की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

Table of contents [hide]

Read more

Local News