Tuesday, January 27, 2026

माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि सभी तरह के कार्यों के लिए शुभ है.

Share

आज 23 जनवरी, 2026 शुक्रवार, के दिन माघ महीने की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है. माता ललिता त्रिपुर सुंदरी इस तिथि की रक्षक हैं. यह तिथि सभी तरह के शुभ काम के लिए अच्छी मानी जाती है. आज वसंत पंचमी है.23 जनवरी का पंचांग

विक्रम संवत : 2082मास : माघपक्ष : शुक्ल पक्ष पंचमीदिन : शुक्रवारतिथि : शुक्ल पक्ष पंचमीयोग : परिधनक्षत्र : पूर्वभाद्रपदाकरण : बवचंद्र राशि : कुंभसूर्य राशि : मकरसूर्योदय : सुबह 07:14 बजेसूर्यास्त : शाम 05:51 बजेचंद्रोदय : सुबह 09.52 बजेचंद्रास्त : रात 10.18 बजेराहुकाल : 11:13 से 12:33यमगंड : 15:12 से 16:32शु्भ कार्यों के लिए अनुकूल नहीं है नक्षत्रआज के दिन चंद्रमा कुंभ राशि और पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र में रहेंगे. इस नक्षत्र का विस्तार कुंभ राशि में 20 डिग्री से लेकर 3:20 डिग्री मीन राशि तक है. इसके देवता रुद्र और नक्षत्र स्वामी बृहस्पति हैं. लड़ाई, छल और संघर्ष या शत्रुओं के विनाश की योजना बनाने, कीटनाशक छिड़कने, आगजनी, कचरा जलाने, विनाश के कार्य या क्रूरता के कार्यों के लिए ये उपयुक्त नक्षत्र है. लेकिन शुभ कार्यों के लिए ये नक्षत्र अनुकूल नहीं है.आज के दिन का वर्जित समयआज के दिन 11:13 से 12:33 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.

Read more

Local News