Tuesday, January 27, 2026

 देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया.

Share

Deoghar : देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. अपर समाहर्ता हीरा कुमार ने जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने एक-एक कर सभी आगंतुकों से उनकी समस्याएं सुनीं और जल्द समाधान का आश्वासन दिया. 


जनता दरबार में ज्यादातर भू-अर्जन, मुआवजा भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति, बिजली बिल माफी, मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना, फसल बीमा, भू राजस्व, पेंशन व आवास से जुड़े मामले आए. अपर समाहर्ता ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें.  मौके पर जिला जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ओम प्रियदर्शी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

Read more

Local News