झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JTMACCE) 2025 का शिड्यूल जारी किया है. यह शिड्यूल उन अभ्यर्थियों के लिए है, जिनकी पेपर वन की परीक्षा 19 जनवरी को हो चुकी है.
आयोग के अनुसार, PHILOSOPHY, ODIA और SPECIAL EDUCATION के अभ्यर्थियों की पेपर 2 की परीक्षा 22 जनवरी को दूसरे पाली में होगी. आयोग ने संबंधित सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे.
साथ ही आयोग ने परीक्षा से जुड़ी अन्य आवश्यक जानकारियों और निर्देशों के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिफिकेशन पर नियमित रूप से नजर बनाए रखने की सलाह दी है.


