संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान सोमवार को दिल्ली पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया, जिससे पता चलता है कि भारत उनके दौरे को कितनी अहमियत देता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं अपने भाई, यूएई के प्रेसिडेंट हिज़ हाइनेस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान का स्वागत करने एयरपोर्ट गया था. उनकी यात्रा दिखाती है कि वह भारत-यूएएई की मजबूत दोस्ती को कितना महत्व देते हैं. हमारी बातचीत का इंतज़ार रहेगा.”
पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें एक तस्वीर में दोनों नेता एक कार के अंदर दिखे. एक और तस्वीर में दोनों नेता एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखे.
विदेश मंत्रालय (MEA) द्वारा जारी उनके शेड्यूल के मुताबिक, अल नहयान दो घंटे से भी कम समय के लिए राष्ट्रीय राजधानी में रहेंगे. उनका भारत दौरा ईरान-अमेरिका संबंधों में भारी गिरावट, यमन को लेकर सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच बढ़ते तनाव और गाजा में अशांत राजनीतिक हालात की वजह से मिडिल-ईस्ट में बिगड़े हालात के बीच हो रहा है. अल नहयान और मोदी जल्द ही कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे.
यूएई के राष्ट्रपति के दौरे से जुड़े लोगों ने बताया कि भारतीय लीडरशिप के साथ उनकी बातचीत के एजेंडे में ट्रेड और इन्वेस्टमेंट, डिफेंस इंडस्ट्री में सहयोग और एनर्जी से जुड़ी पहल शामिल होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि बातचीत में मिडिल ईस्ट के हालात पर भी बात हो सकती है.
शेख मोहम्मद का राष्ट्रपति बनने के बाद भारत का यह तीसरा दौरा है. हालांकि पिछले एक दशक में उनकी यह पांचवीं यात्रा है. इस दौरे को भारत और यूएई के संबंधों में काफी अहम माना जा रहा है. हाल के वर्षों में दोनों के बीच कई उच्चस्तरीय दौरे हुए हैं.
2022 में नई दिल्ली और अबू धाबी के बीच एक बड़े इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट पर साइन होने के बाद दोनों देशों के बीच ट्रेड और लोगों के बीच रिश्तों में काफी बढ़ोतरी हुई है. दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर साझा हितों के लिए नई दिशा तय करेंगे.


