Ranchi: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, RANCHI की मेजबानी में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली साइक्लिंग प्रतियोगिता के तहत रोड साइक्लिंग की सभी स्पर्धाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो गईं. रिंग रोड स्थित विकास नेवरी में आयोजित इंडिविजुअल टाइम ट्रायल और मास स्टार्ट रोड रेस में देशभर से आए खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली.
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने राज्यों के लिए पदक जीते. आयोजन समिति ने बताया कि अब 15 जनवरी से खेलगांव स्थित सिद्धू-कान्हू वेलोड्रोम स्टेडियम में ट्रैक साइक्लिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
इसी कड़ी में खेलगांव के हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के अंडर–14 बालक व बालिका वर्ग के दूसरे राउंड के मुकाबले भी बेहद रोमांचक रहे. नन्हें खिलाड़ियों ने सूझबूझ और रणनीतिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए तीसरे राउंड में प्रवेश किया.
रोड साइक्लिंग के विजेता खिलाड़ियों को आयोजन सचिव सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए.सोरेंग, राज्य साइक्लिंग संघ के पदाधिकारियों एवं अन्य अतिथियों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया.


