Saturday, March 1, 2025

बहुत हीरो बनते हो! कहकर अपराधी ने किसान को गोलियों से भूना, पुलिस जांच में जुटी

Share

पलामू: जिले के हैदरनगर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. शुक्रवार को दिन दहाड़े एक अपराधी ने हैदरनगर थाना क्षेत्र के बहरवा खांड निवासी 45 वर्षीय किसान इमामुद्दीन अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. अपराधी ने किसान को चार गोली मारी और पैदल ही रेलवे क्रॉसिंग की तरफ भाग निकला.

घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल घायल इमामुद्दीन अंसारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जिस समय गोली चली उस समय इमामुद्दीन अंसारी के साथ गांव के मोहम्मद अब्बास भी थे.

मोहम्मद अब्बास ने बताया कि इमामुद्दीन अंसारी घर से बाजार आए थे. चौक बाजार की ओर से दोनों रेलवे गुमटी की ओर आ रहे थे. तभी जगदंबा कॉम्प्लेक्स के पास एक व्यक्ति चौक बाजार की ओर से आया और उसने इमामुद्दीन को बोला कि बहुत हीरो बनते हो, बॉस बनते हो, बोल कर गोली चला दी.

गोली लगने के बाद इमामुद्दीन अंसारी वहीं गिर गया. तत्काल ग्रामीणों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर पहुंचाया व हैदरनगर पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद हैदरनगर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. एसआई विवेक कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. अपराधी की पहचान कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मृतक के गांव वालों ने बताया कि इमामुद्दीन अंसारी पांच साल पहले तक अन्य राज्यों में प्लांट में मजदूरी करता था. अब उनके पुत्र बाहर काम करते हैं. इमामुद्दीन पांच वर्ष से घर पर ही रहते थे. लोगों ने बताया कि उसका किसी के साथ कोई विवाद की जानकारी नहीं है.

Read more

Local News