Tuesday, January 27, 2026

श्रेयस अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में मुंबई की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं…

Share

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए श्रेयस अय्यर लगभग तीन महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं. वो घरेलू क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में मुंबई की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं, क्योंकि टीम के नियमित कप्तान शार्दुल ठाकुर चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के सचिव उन्मेश खानविलकर ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘MCA को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी के बाकी लीग मैचों के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. श्रेयस शार्दुल ठाकुर की जगह नेतृत्व की जिम्मेदारी संभालेंगे, जो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और फिलहाल चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं.’

अय्यर वनडे टीम के उपकप्तान
बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने 11 जनवरी 2026 से न्यूजीलैंड के शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था. जिसमें मुंबई के रहने वाले श्रेयस अय्यर को भारतीय वनडे टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया है, लेकिन उनकी प्लेइंग इलेवन में उपलब्धता को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस से फिटनेस क्लीयरेंस मिलने से जोड़ दिया गया है.

मुंबई का अगला मैच
इसलिए अय्यर के लिए विजय हजारे के अगले दो मैच काफी अहम होने वाले हैं. मुंबई का अगला मैच 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के साथ है, जबकि 8 जनवरी को पंजाब के साथ है. मुंबई विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के अपने लीग मैच राजस्थान के जयपुर में खेल रही है.

श्रेयस अय्यर

अब तक टूर्नामेंट में मुंबई ने पांच मैच खेले हैं, जिनमें से चार जीते हैं और महाराष्ट्र के खिलाफ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जिसकी वजह से वो एलीट ग्रुप C में दूसरे स्थान पर है. पंजाब बेहतर नेट रन रेट के आधार पर मुंबई (16) के समान अंक हासिल करने के बावजूद ग्रुप में शीर्ष पर है.

Read more

Local News