झारखंड की शानदार जीत: ईशान किशन के दम पर सौराष्ट्र को 84 रन से हराया
Ranchi: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (ग्राउंड बी) में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले में झारखंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सौराष्ट्र को 84 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की. मैच की शुरुआत से ही झारखंड ने खेल पर पकड़ बनाए रखी.
झारखंड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम ने तेज शुरुआत की. कप्तान ईशान किशन ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और मैदान के चारों ओर शॉट लगाए. उन्होंने 50 गेंदों पर 93 रन बनाए. उनकी पारी में 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
- ईशान किशन के आउट होने के बाद भी झारखंड के बल्लेबाजों ने रन गति को बनाए रखा –
रॉबिन मिंज – 28 रन
अनुकूल रॉय – 27 रन
विराट सिंह – 20 रन
पूरी टीम ने मिलकर निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
सौराष्ट्र की ओर से चेतन सक्रिय ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, लेकिन झारखंड की रनों की बारिश को रोक नहीं सके.
गेंदबाजों ने किया मैच पर कब्जा
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई. झारखंड के गेंदबाजों ने लगातार विकेट निकालकर उनकी पारी को संभलने नहीं दिया.
प्रेरक मांकड़ ने 39 रन बनाए
रुचित और लक्की ने 20–20 रन जोड़ने की कोशिश की
लेकिन टीम 15.1 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट हो गई.
झारखंड की ओर से गेंदबाजों ने शानदार तालमेल दिखाया-
अनुकूल रॉय – 3 विकेट (25 रन देकर)
सुशांत – 2 विकेट
अमित – 2 विकेट


