Wednesday, January 28, 2026

स्मृति मंधाना के पिता को हार्ट अटैक आने के बाद शादी पोसपोंड हो गई है.

Share

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और सांगली की बेटी स्मृति मंधाना की शादी आज होने वाली थी. ये शादी शाम 4 बजे होने जा रही थी लेकिन अब ये शादी टल गई है. मंधाना के पिता को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद शादी पोसपोंड हो गई है.

सांगली में होने वाली इस शादी के लिए मंधाना परिवार ने बड़ी तैयारियां की हैं और स्मृति और पलाश की शादी सांगली के समडोली रोड पर मंधाना फार्म हाउस में हो रही है. हालांकि, इस दौरान शादी की जगह पर स्मृति मंधाना के एक करीबी रिश्तेदार को हार्ट अटैक आ गया. इससे शादी की जगह पर हंगामा हो गया है.

इस पूरे मामले में भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने जानकारी दी है. उन्होंने कन्फर्म किया है कि स्मृति के पिता की तबीयत ठीक नहीं है और शादी अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई है. उन्होंने बताया कि पिता को सुबह खाना खाने के दौरान समस्या शुरू हुई.

शादी की तैयारियों के दौरान पिता को आया हार्ट अटैक
दरअसल, जब सांगली के समडोली रोड पर मंधाना फार्म हाउस में स्मृति और पलाश की शादी की तैयारियां चल रही थीं, उसी दौरान स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए सांगली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. स्मृति मंधाना और उनके परिवार के सदस्यों को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की वजह से शादी की जगह से आने वाले मेहमानों को वापस भेजा जा रहा है और कहा जा रहा है कि शादी की जगह पर सजावट हटाने का काम भी चल रहा है. मैनेजर तोहिन मिश्रा ने मीडिया को बताया है कि इस वजह से आज होने वाली शादी की रस्म टाल दी गई है.

शादी आज शाम को होनी थी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वाइस-कैप्टन स्मृति मंधाना आज म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल से शादी करने वाली हैं. शादी आज शाम 4:30 बजे होनी थी, लेकिन अब जब यह घटना हो गई है, तो सवाल उठ रहा है कि शादी होगी या नहीं. खास बात यह है कि शादी में स्पोर्ट्स और दूसरे बड़े नामों के आने की उम्मीद थी.

Read more

Local News