Tuesday, January 27, 2026

खूंटी में डबल मर्डर से लोगों में दहशत

Share

खूंटी: जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र की लांदुप पंचायत अंतर्गत नीचे टोला में अपराधियों ने एक घर में घुसकर दंपती की निर्मम हत्या कर दी है. मृतकों में कानू मुंडा (66) और उनकी पत्नी गौरी देवी (64) शामिल है.जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मृत दंपति के बेटों ने बताया कि जब वो शनिवार की सुबह उठे तो उनके घर का कुंडी बाहर से बंद था और जिस घर में उनके माता-पिता सोते थे वहां का दरवाजा खुला था. साथ ही घर के अंदर खून बिखरा हुआ था और जमीन पर दोनों के शव पड़े थे. परिजनों के अनुसार गांव के लगभग सभी घरों के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद थी. परिजनों ने बताया कि उनके माता-पिता की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में दोनों की हत्या क्यों की गई यह समझ से परे है. हालांकि मृत दंपति के बेटों ने बताया कि उनके माता-पिता नशा करते थे

वहीं इस संबंध में लांदुप पंचायत के मुखिया मंगा नाग ने बताया कि मृतक के परिजनों ने उन्हें सूचना दी थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को वारदात की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है.

परिजनों और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने दंपती को इतनी बेरहमी से काटा है कि मृतका गौरी देवी के चेहरे पर गहरे घाव और हाथ कटा हुआ पाया गया है. जबकि मृतक कानू मुंडा के सिर और चेहरे को बुरी तरह काटा गया है. वहीं डबल मर्डर के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है.

उधर, डीएसपी वरुण रजक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि मारंगहादा इलाके में एक दंपती की बेरहमी से काटकर हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में डायन-बिसाही के आरोप में हुई वारदात प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए टीम बनाई गई है. जल्द ही कारणों का खुलासा होगा और अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे.

बताते चलें कि अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब जिले की पुलिस भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही थी.परिजनों और ग्रामीणों ने जल्द-जल्द घटना के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Read more

Local News