भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा टी20 मैच 5 विकेट से हरा दिया है. होबार्ट के बेलेरिव ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए हैं. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 18.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है. अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
भारत की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की. अभिषेक 25 और शुभमन 15 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सूर्या 24, अक्षर पटेल 17 और तिलक वर्मा 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद वाशिंटन सुंदर और जितेश शर्मा ने टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.
सुंदर और जितेश ने दिलाई टीम को जीत
वाशिंगटन सुंदर ने 23 बॉल में 3 चौके और 4 छक्कों के साथ 49 रनों की पारी खेली, जबकि जितेश शर्मा ने 13 बॉल में 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने 3 विकेट चटकाए और जेवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट हासिल किया.
डिम डेविड ने लगाया अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और अर्शदीप सिंह ने ट्रेविस हेड (4) और जोश इग्लिस (1) को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने मिशेल मार्श (11) और मिचेल ओवन (0) को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद डिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभाला. डेविड ने टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 38 बॉल में 8 चौके और 5 छक्कों के साथ 70 रनों की पारी खेली. उन्हें शिवम दुबे ने तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया.
स्टोइनिस ने भी उगली बल्ले से आग
मार्कस स्टोइनिस ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने भी 39 बॉल में 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 64 रनों की पारी खेलकर अर्धशतक लगाया. उनकी पारी का भी अंत अर्शदीप सिंह ने किया. इसके साथ ही मैथ्यू शॉर्ट ने भी टीम के लिए 26 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट हासिल किए, जबकि शिवम दुबे ने 1 विकेट हासिल किया.
भारत ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग
इससे पहले इस मैच में टॉस के लिए मैदान पर भारत की ओर से कप्तान सूर्यकमार यादव जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान मिशेल मार्श उतरे. इस दौरान भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया और ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया.
भारतीय टीम में हुआ एक बदलाव
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किया है. जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है. जबकि संजू सैमनस, हर्षित राणा और कुलदीप यादव को बाहर का रास्ता दिखाया है. तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की प्लेइंग-11 में भी एक बदलाव हुआ है. जोश हेजलवुड की जगह पर शॉन एबॉट टीम में आए हैं.
टॉस पर क्या बोले दोनों कप्तान
सूर्यकुमार यादव ने टॉस के बाद कहा, ‘हम पहले बॉलिंग करेंगे. दूसरी इनिंग में बॉल बैट पर अच्छे से आएगी. हम एक बार में एक ही मैच पर ध्यान दे रहे हैं. टीम में तीन बदलाव हैं. जितेश, अर्शदीप और वाशिंगटन टीम में आए हैं.
मिच मार्श ने टॉस पर कहा, ‘यह एक शानदार विकेट है. हम अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं और एक बड़ा टोटल बनाना चाहते हैं. हमारी टीम में बस एक बदलाव है. हेजलवुड की जगह एबॉट खेल रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन.


