न्यूज़ न्यू दिल्ली : केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय कैबिनेट की फसलों पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि नए साल को सरकार ने किसानों को समर्पित किया है बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज कैबिनेट ने किसानों के हित में तीन बड़े फैसले लिए हैं केंद्रीय मंत्रिमंडल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठन मौसम आधारित फसल बीमा योजना के 2025- 2026 तक जारी रखने की मंजूरी दी है जिसका कुल बजट 69,515.71 करोड़ रुपया है। इस निर्णय का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ किसानों को जोखिम कवरेज प्रदान करना है।मंत्रिमंडल ने बीमा योजना में पौद्योगिक सुधार के लिए 824.77 करोड रुपए आवंटित करने के साथ नवाचार और प्रौद्योगिकी कोष की स्थापना को मंजूरी दी है।