Wednesday, January 28, 2026

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन समाप्त हो गया.

Share

IND vs WI 2nd Test Day 2: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया. वेस्टइंडीज का कुल स्कोर 4 विकेट पर 140 रन है और वो अभी भी भारत की पहली पारी के आधार पर 378 रन पीछे है. मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की थी.
IND vs WI 2nd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म
भारत के 518 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं. शाई होप 31 और टेविन इमलाच 14 रन बनाकर खेल रहा है. मेहमान टी का पहला विकेट 21 पर गिरा जब जॉन कैंपबेल 10 रन बनाकर जडेजा के शिकार बन गए. उसके बाद उनका दूसरा विकेट 87 के कुल स्कोर पर टैगेनारिन चंद्रपॉल (34) के रूप में गिरा. उनको भी जडेजा ने आउट किया. फिर 106 के स्कोर पर एलिक अथानाजे 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और 107 के कुल स्कोर पर कप्तान रोस्टन चेस भी बना खाता खोले आउट हो गए. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 3 और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया.
IND vs WI 2nd Test: भारत ने की पारी घोषित
भारतीय टीम ने पांच विकेट 518 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाने के बाद अपनी पहली पारी घोषित कर दी. जैसे ही ध्रुव जुरेल 44 के निजी स्कोर पर आउट हुए वैसे ही नॉन स्ट्राइक पर खड़े भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया. उन्होंने खुद नाबाद 129 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें 16 चौके और दो छक्के शामिल थे. ये उनका 10 वां टेस्ट शतक था. वेस्टइंडीज की तरफ से वार्किन ने तीन जबकि कप्तान चेस ने एक विकेट लिया.
IND vs WI 2nd Test: दूसरे दिन लंच तक का खेल
दूसरे दिन के दूसरे ही ओवर में जायसवाल 175 रन पर रन आउट हो कर पवेलियन लौट गए. गिल से ताल मेल में चूक होने की वजह से जायसवाल को अपना विकेट खोना पड़ा. आज के दिन सबकी निगाहें जायसवाल के ऊपर थी लेकिन एक छोटी से गलती ने जायसवाल का दोहरा शतक नहीं होने दिया और भारत 325 पर अपना तीसरा विकेट खोया. इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने आए हैं, उन्होंने 43 रनों की पारी खेली और भारत ने 416 पर अपना चौथा विकेट खोया. लंच ब्रेक तक भारत के कुल स्कोर 4 विकेट पर 427 रन हो गया है. गिल 75 रन और जुरेल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs WI 2nd Test: पहले दिन का खेल कैसा रहा ?
पहले दिन का खेल पूरी तरह से भारत और जायसवाल के नाम रहा. जहां भारत टॉस जीतने से लेकर दिन का खेल खत्म होने तक हर सेशन पर अपना दबदबा बनाए रखा, वहीं जायसवाल ने नाबाद 173 रनों की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया. उन्होंने अपनी पारी में कुल 22 चौके लगाए और टेस्ट करिया का 7वां शतक पूरा किया. भारत ने पूरे 90 ओवर में केवल दो विकेट खोए और 318 रन बनाने में सफल रहा. जायसवाल के अलावा साई सुदर्शन ने भी शानदार 87 रनों की पारी खेली. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 193 रनों की साझेदारी भी हुई. भारत का पहल विकेट 58 पर गिरा था, जबकि दूसरा विकेट 251 के स्कोर पर गिरा. गिल 20 और जायसवाल 173 पर नाबाद लौटे थे. वेस्टइंडीज की ओर से दोनों विकेट जोमेल वारिकन को मिले.
IND vs WI 2nd Test: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, टैगेनारिन चंद्रपॉल, एलिक अथानाजे, शाई होप, रोस्टन चेज (कप्तान), टेविन इमलाच (डब्ल्यू), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Read more

Local News