नई दिल्ली में आयाोजित हुई विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का समापन हो गया है. इस चैंपियनशिप में भारत ने रविवार को अपना अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. भारत ने तीन रजत और एक कांस्य पदक के साथ अपना अभियान समाप्त किया. सिमरन शर्मा (महिलाओं की 200 मीटर टी-12), प्रीति पाल (महिलाओं की 100 मीटर टी-35) और नवदीप सिंह (पुरुषों की भाला फेंक एफ-41) ने रजत पदक जीते, जबकि संदीप ने पुरुषों की 200 मीटर टी-44 में कांस्य पदक अपने नाम किया.
विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप भारत ने जीते 22 मेडल
प्रतियोगिता के अंतिम दिन चार पदकों के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 22 (छह स्वर्ण, नौ रजत और सात कांस्य) हो गई, जो टूर्नामेंट में देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. भारत पदक तालिका में 10वें स्थान पर रहा है. भारत का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2024 के संस्करण में था, जब उसने 17 पदकों (छह स्वर्ण, पांच रजत और छह कांस्य) के साथ अभियान का समापन किया था.
सिमरन शर्मा ने गाइड उमर सैफी बनाया रिकॉर्ड
सिमरन शर्मा ने गाइड उमर सैफी के साथ मिलकर 24.46 सेकंड का एशियाई रिकॉर्ड समय दर्ज किया, जिससे उन्हें महिलाओं की 200 मीटर टी12 में रजत पदक हासिल करने में मदद मिली. ब्राजील की क्लारा डेनियल बैरोस दा सिल्वा ने 24.42 सेकंड के समय के साथ इस स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि चीन की याकिन शेन ने 25.30 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता.
प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर टी35 में भारत के पदक तालिका में रजत पदक भी जोड़ा. उन्होंने 14.33 सेकंड का अपना सीजन-सर्वश्रेष्ठ समय निकाला, जो चीन की गुओ कियानकियान (14.24 सेकंड) से केवल पीछे रहीं. इराक की फातिमा सुवेद ने इस दौड़ में कांस्य पदक जीता. गौरतलब है कि प्रीति पेरिस 2024 में दो पैरालंपिक ट्रैक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं, जिन्होंने 00 मीटर और 200 मीटर टी35 में कांस्य पदक हासिल किया.
नवदीप ने कमाल कर रचा इतिहास
पुरुषों की भाला फेंक F41 स्पर्धा में नवदीप ने 45.46 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो दर्ज कर रजत पदक पक्का किया. इस्लामी गणराज्य ईरान के सादेघ बेत सयाह ने 48.86 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता, जो विश्व रिकॉर्ड से केवल आठ सेंटीमीटर कम था. चीन के विश्व रिकॉर्ड धारक सुन पेंगजियांग ने 43.60 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता.
संदीप ने 23.60 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ कांस्य पदक जीता. इटली के मार्को सिचेट्टी ने 23.00 सेकंड के यूरोपीय रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 12वें संस्करण में 104 देशों के 2000 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया। भारत के 73 सदस्यीय दल में 54 पुरुष और 19 महिलाएं शामिल थीं.


