Friday, January 24, 2025

गणतंत्र दिवस को लेकर पलामू में हाई अलर्ट, डीसी और एसपी ने लिया फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का जायजा

Share

पलामूः गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. बिहार-झारखंड सीमा पर निगरानी बढ़ाई गई है. नक्सल प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पलामू में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पलामू पुलिस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. जहां राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर झंडोत्तोलन करेंगे. इस दौरान वित्त मंत्री समारोह को संबोधित करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. पलामू में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में 18 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी भी भाग लेंगे.

डीसी और एसपी ने तैयारी का लिया जायजा

पलामू डीसी शशिरंजन और एसपी रीष्मा रमेशन ने गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर मुख्य समारोह स्थल पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया. दोनों ने गणतंत्र दिवस के फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का भी निरीक्षण किया और कई बिंदुओं पर पदाधिकारियों को निर्देश दिए. डीसी शशिरंजन ने जिलेवासियों से गणतंत्र दिवस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है. वहीं गणतंत्र दिवस के दिन बेहतर काम करने वाले 50 से अधिक कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

वहीं इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है. गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं सीमावर्ती इलाके में खास नजर रखी जा रही है. शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए गए हैं.

Read more

Local News