Friday, January 24, 2025

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गणतंत्र दिवस पर दुमका में करेंगे झंडोत्तोलन, परेड का हुआ फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल

Share

दुमका: गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में झंडोत्तलन करेंगे. इस अवसर पर आयोजित होने वाली परेड का शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया.

25 जनवरी को होगा सीएम का आगमन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने अच्छी तैयारी की है. अपने दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर 25 जनवरी की शाम वो दुमका पहुंचेंगे और उसी शाम वे दुमका के मयूराक्षी नदी पर अवस्थित मसानजोर डैम के समीप वन विभाग द्वारा बनाए गए गेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे.

दूसरे दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराएंगे. इस अवसर पर आयोजित परेड में 14 प्लाटून भाग लेंगे. जिसमें झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप), आईआरबी के साथ प्रमंडल के सभी जिलों के पुलिस बल के अलावा एनसीसी कैडट शामिल होंगे. परेड को प्रशिक्षु आईपीएस डॉ सैयद मुस्तफा हाशमी कमांड करेंगे. सेकेंड इन कमांड में प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज होंगे. इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा बनाई गई झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी.

उपायुक्त और एसपी ने दी जानकारी

दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की बेहतर व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध कराए गए हैं. इधर उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 25 जनवरी की शाम दुमका आ जाएंगे और 26 जनवरी को झंडोत्तोलन करेंगे.

Read more

Local News