नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दंगल में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है. दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र जहां पूर्वांचल के लोगों की तादाद अधिक है, वहां पर पहली सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती है. दिल्ली की सड़कों की खस्ता हालत को देख उन्होंने गाजियाबाद और नोएडा के सड़कों को भी लोगों को देखने की अपील की और बिजली बिल पर भी केजरीवाल सरकार को घेरा.
केजरीवाल ने यमुना को गंदे नाले में तब्दील किया: किराड़ी जनसभा में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा, अगर हम मुख्यमंत्री के रूप में और पूरी कैबिनेट के साथ संगम में स्नान कर सकते हैं, तो मैं केजरीवाल जी से पूछता हूं कि क्या वो और उनकी कैबिनेट यमुना जी में स्नान कर सकते हैं? केजरीवाल ने यमुना को गंदे नाले में तब्दील कर दिया है.”. सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है ये आज मैं खुद देख रहा हूं, ये छूट आपने एक व्यक्ति और उसके साथियों को क्यों दे दी है? दिल्ली में इतना कूड़ा हर जगह है कि पूरी राजधानी की दुर्गति हो गई है.”
राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़: योगी ने कहा; ”आम आदमी पार्टी ने एक सुनियोजित साजिश के तहत दिल्ली की जनता को बुनियादी सुविधाओं से दूर रखा. एक अंतरराष्ट्रीय साजिश की वजह से वर्ष 2020 में दिल्ली के अंदर किस तरह दंगे कराए गए, आम आदमी पार्टी के पार्षद, विधायक षड्यंत्र में शामिल रहे. यह लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से जो अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा दे सकते हैं वह जनता को भी धोखा देने में माहिर हो गए हैं. देश को भी धोखा दे रहे हैं. जनता जनार्दन को भी धोखा दे रहे हैं. लगातार अपने (आम आदमी पार्टी) शब्दों के माध्यम से ऐसे वक्तव्य जारी कर रहे हैं जिसमें मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि दिल्ली की जनता इसे भूलने वाली नहीं है. वह आज यही अनुरोध करने आए हैं.”
सड़क, बिजली और पानी के मुद्दे पर AAP को घेरा: योगी आदित्यनाथ ने कहा, दिल्ली चुनाव के चलते आज मुझे यहां आने का अवसर मिला है, आज मुझे नजदीक से यहां की सड़कों को देखने का अवसर मिल रहा है. मैं कल ही प्रयागराज से लखनऊ आया हूं, इस सदी का पहला महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में भव्यता से हो रहा है. आप अनुमान करिए कि 13 जनवरी से पौष पूर्णिमा से आज तक इन 10 दिनों में 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी के संगम में पावन स्नान किया है. आप प्रयागराज में जाएंगे तो शानदार सड़कें मिलेंगी, कहीं गंदगी नजर नहीं आएगी और बिजली पूरे समय मिलेगी. सड़क से लेकर रेल तक और हवाई तीनों की बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलेगी. आजकल अपने भाषणों में केजरीवाल बार बार यूपी की चर्चा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि आज यूपी पूरे देश में एक मॉडल के रूप में विकसित हुआ है. दिल्ली और नोएडा की सड़कों को स्वयं देखिए, दिल्ली और गाजियाबाद की सड़कों को देखिए, जमीन और आसमान का अंतर आपको स्वयं नजर आएगा.
आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा फ्री बिजली देने की बात पर योगी आदित्यनाथ ने कहा यहां पर आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार कह रही है, इन्होंने मुफ्त में बिजली दी है. एनडीएमसी का क्षेत्र जहां 24 घंटे बिजली मिलनी चाहिए, यहां पावर कट देश के महानगरों से अधिक है. उत्तर प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है और यूपी की राजधानी लखनऊ में 24 घंटे बिजली मिलती है. बिजली की दर प्रति यूनिट तीन से 3.50 रुपये हैं. दिल्ली में यही 9 से लेकर 10 रुपये हैं. उन्होंने कहा, जो लोग आपके साथ खिलवाड़ कर रहे हैं आपको जन सुविधाओं से वंचित कर रहे हैं. दिल्ली के पूरी तस्वीर को बदसूरत कर रहे हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसे लोगों को सत्ता में दोबारा आने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए. आज भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार है आपके पास उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ है इन सभी राज्यों में जाकर के आप देखें.
पुजारी और ग्रंथियों को सम्मान योजना चुनावी स्टंट: आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा महिलाओं को प्रतिमाह सम्मान निधि देने की घोषणा पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ दिनों पहले उन्होंने पता चला कि पंजाब से कुछ महिलाएं केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही हैं, वह पंजाब में सरकार बनने पर 1000 रुपये देने का वादा किया था. उनको आज तक नहीं दिया. दिल्ली में भी इन्होंने घोषणा की मौलवियों को वेतन देने की लेकिन यहां पर उन्हें पहले से ही वेतन नहीं दे रहे. अब दिल्ली की आर्थिक स्थिति इतनी बदहाल हो गई है उनको कई महीनों का पैसा नहीं मिला है. इसको डाइल्यूट करने के लिए इन्होंने कहा कि पुजारी और ग्रंथियों को भी देंगे.
हिंदुत्व के मुद्दे पर केजरीवाल पर हमला: यूपी के मुख्यमंत्री ने केजरीवाल से और उनकी टीम से पूछा कि दिल्ली में किसी मंदिर के सुंदरीकरण के कार्य योजनाओं को कभी आगे बढ़ाया है? मॉडल देखना हो तो काशी विश्वनाथ को देखें, मॉडल देखना हो तो अयोध्या में श्री रामजन्म के भव्य मंदिर के मॉडल को देखें. मॉडल देखना हो तो प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन स्थल को देखें. ऐसे 1000 से अधिक सुंदरीकरण के कार्य पूरा हो चुके हैं. उन्होंने दिल्ली की जनता से कहा कि यहां पर आम आदमी पार्टी आपकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है यह बताने के लिए वे दिल्ली आए हैं