रांची: राजधानी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रांची के खेलगांव ओपी क्षेत्र के बाबा चौक के पास एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने रांची जेल के दो सुरक्षाकर्मियों को कुचल दिया. घटना में एक सुरक्षाकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरा जेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायल सुरक्षाकर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
खेलगांव से जेल जाने के क्रम में हादसा
बताया जा रहा है कि दोनों ही सुरक्षाकर्मी जेल में ड्यूटी करने के लिए बाइक पर सवार होकर बाबा चौक होते हुए रांची जेल जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने दोनों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि रांची जेल में तैनात सुरक्षाकर्मी 49 वर्षीय समीर कुमार राय की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे जेल सुरक्षाकर्मी चन्द्र देव गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए.
आर्मी से रिटायर होकर जेल में थे तैनात
खेलगांव थाना प्रभारी चन्द्रशेखर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दोनों सुरक्षाकर्मियों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने समीर कुमार राय को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल चंद्रदेव का इलाज चल रहा है. मृतक समीर राय और घायल चंद्रदेव भारतीय सेना से रिटायर होकर रांची जेल में बहाल हुए थे. दोनों कर्मी नामकुम में रहा करते थे.
वाहन की खोज जारी
सुरक्षाकर्मियो को जिस वाहन ने कुचला है, अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है ताकि चार पहिया वाहन का पता लगाया जा सके.