Thursday, January 23, 2025

UP: समय सारिणी देखकर यात्रा पर निकलें, चार घंटे तक देरी से चलाई जाएंगी 10 ट्रेनें; दो पैसेंजर गाड़ियां निरस्त

Share

ब्लॉक के कारण बरेली होते हुए गुजरने वाली 10 ट्रेनें प्रभावित होंगी। छह ट्रेनों को चार घंटे तक देरी से चलाया जाएगा।

मुरादाबाद-गाजियाबाद के बीच रेल लाइन नवीनीकरण के लिए जनवरी और फरवरी में होने वाले ब्लॉक के दौरान बरेली होते हुए गुजरने वाली 10 ट्रेनें प्रभावित होंगी। छह ट्रेनों को चार घंटे तक देरी से चलाया जाएगा और चार ट्रेनों को रास्ते में दो घंटे तक रोककर चलाया जाएगा।

बरेली से चलने वाली बरेली-दिल्ली एक्सप्रेस और भुज-बरेली एक्सप्रेस भी ब्लॉक के कारण प्रभावित होंगी। यात्रियों को असुविधा न हो इसको देखते हुए रेलवे ने इस संबंध में पूर्व सूचना जारी की है। यात्रियों को सुझाव दिया है कि असुविधा से बचने के लिए वह समय सारिणी देखकर और रेलवे हेल्प लाइन टोल फ्री नंबर 139 से जानकारी करने के बाद ही यात्रा पर निकलें।

देरी से चलेंगी ये ट्रेनें 15910 अवध असम एक्सप्रेस 22 जनवरी, छह, 12, 20 फरवरी को लालगढ़ से चार घंटे देरी से चलाई जाएगी।14315 बरेली-दिल्ली एक्सप्रेस सात और 13 फरवरी को बरेली से डेढ़ घंटे देरी से चलाई जाएगी।12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 28 जनवरी, दो और 18 फरवरी को आनंद विहार से डेढ़ घंटे देरी से चलाई जाएगी।15524 दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस दो फरवरी को दिल्ली से 1.30 घंटे देरी से चलाई जाएगी।14008 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस 18 फरवरी को आनंद विहार से 1:30 घंटे देरी से चलाई जाएगी।15116 आनंद विहार-छपरा एक्सप्रेस दो फरवरी को दिल्ली से दो घंटे देरी से चलाई जाएगी।इन ट्रेनों को रास्ते में रोका जाएगा13257 दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस छह और 12 फरवरी को रास्ते में 1:30 घंटे रोककर चलाई जाएगी। 22541 वाराणसी-आनेद विहार एक्सप्रेस छह फरवरी को, 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस 27 जनवरी, एक और 17 फरवरी को दिल्ली रेल मंडल में 1:30 घंटे रोका जाएगा।बरेली सिटी-पीलीभीत और काशीपुर-कासगंज पैसेंजर आज से निरस्तआने वाले दिनों में घने कोहरे के अलर्ट के बीच इज्जतनगर मंडल के तहत संचालित होने वाली कई ट्रेनों को 23 जनवरी से 23 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है। पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि 55316/15 पीलीभीत-बरेली सिटी, 55308/07 कासगंज-काशीपुर पैसेंजर को भी निरस्त किया गया। निरस्त की गईं ट्रेनों का संचालन सात फरवरी से पूर्ववत किया जाएगा।

Read more

Local News