गढ़वा में सीपीआईएमएल नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने इंडिया ब्लॉक की एकता के सवाल पर बड़ा बयान दिया है.
गढ़वाः भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य पार्टी के प्रमंडलस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने एक दिवसीय दौरे पर पलामू पहुंचे हैं. इस दौरान दीपांकर भट्टाचार्य गढ़वा भी पहुंचे. गढ़वा में दीपांकर ने मीडिया से कई अहम मुद्दों पर बातचीत की.
इंडिया ब्लॉक में फूट पर कही ये बात
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन में फूट पर उन्होंने बयान दिया है. दीपांकर ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया था. हर राज्य में स्थितियां अलग-अलग होती हैं. उसके अनुरूप काम होता है. कोई जरूरी नहीं है कि हर राज्य में इंडिया ब्लॉक मिलकर ही चुनाव लड़े. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भी दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा जो भी पार्टी भाजपा के खिलाफ लड़ेगी, हम उसका समर्थन करेंगे.
जरूरत के हिसाब से इंडिया गठबंधन
इंडिया गठबंधन में सहयोगी दल जो धीरे-धीरे कांग्रेस का साथ छोड़ते जा रही हैं इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मीडिया की उपज है. लेकिन पश्चिम बंगाल, पंजाब और दिल्ली के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन जरूरत के हिसाब से रहेगी.
झारखंड में जन सरोकार की सरकार
इस मौके पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि वर्तमान में झारखंड में जन सरोकार की सरकार है. यहां की जनता ने जो हमें सम्मान दिया है हम उसका आदर करते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के अंदर आम लोगों की बात हो या यहां के आदिवासियों की सुरक्षा की बात हो, नौजवानों की बात हो या गरीबों की बात हो राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि राज्य में किसी का शोषण न हो और पलायन न हो इस बात की गारंटी हो. उन्होंने कहा कि हम कोशिश यह करेंगे कि हमारी बात जन-जन तक पहुंच सके.