पहली बार झारखंड को बेहतर चुनाव प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मतदाता दिवस पर सीईओ के रवि कुमार सम्मानित होंगे.
रांची: राज्य में बेहतर चुनाव प्रबंधन के लिए झारखंड को पहली बार बेस्ट परफॉर्मिंग अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस यानी 25 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दिल्ली में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को सम्मानित करेंगी. यह सम्मान झारखंड में 2024 में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव अच्छे ढंग से संचालित किए जाने के लिए दिया जा रहा है.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र के अनुसार झारखंड के अलावे बेस्ट परफॉर्मिंग अवार्ड महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर को भी दिया जायेगा. इसके अलावे पूर्वी सिंहभूम के जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्या मित्तल को भी बेहतर निर्वाचन कार्य के लिए इस मौके पर सम्मानित किया जाएगा.
25 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारी जोरों पर है. राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले आयोजन के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर भी इसका आयोजन होगा. राजधानी रांची के आर्यभट्ट सभागार में दोपहर तीन बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इस मौके पर विगत लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी और बीएलओ सहित बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया जायेगा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि आर्यभट्ट सभागार में होनेवाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. जिसमें राज्यपाल ने बतौर मुख्य अतिथि रहने की स्वीकृति प्रदान की है. गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 को हुआ था. इसी उपलक्ष्य में साल 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की शुरुआत चुनाव आयोग के द्वारा की गई है, जो हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है. इस दौरान मतदान के प्रति मतदाता शपथ लेते हैं.