Bihar: थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कदमवा गोला चौक स्थित बेतिया राज की कीमती भूमि पर मकान का निर्माण कार्य चोरी छिपे कराया जा रहा है। छापेमारी के बाद कई मजदूर भाग निकले थे।
मोतिहारी में अमर उजाला की खबर का असर देखने को मिला है। बीते दिनों बताया गया था कि कैसे मोतिहारी में बेतिया राज के जमीन का भूमाफियाओं की सांठ गांठ से बंदरबांट किया जा रहा है। मोतिहारी के घोड़ासहन थानाक्षेत्र के कदमवा गोला चौक के निकट बेतिया राज के जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को प्रशासन की टीम ने मंगलवार की देर रात्रि पहुंचकर रोक दिया है।
मौके से पुलिस ने निर्माण कार्य में लगे मोटर, कुदाल, तगार सहित अन्य उपकरण को जब्त कर थाने पर लेकर आई है। कार्यस्थल पर निर्माण कार्य में लगे मुंशी से पुलिस आवश्यक पूछताछ करने में जुटी है।
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनुज कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कदमवा गोला चौक स्थित बेतिया राज की कीमती भूमि पर मकान का निर्माण कार्य चोरी छिपे कराया जा रहा है।
तत्पश्चात छापेमारी टीम का गठन कर उक्त जगह पर छापेमारी की गयी। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही कई मजदूर भाग निकले। घोड़ासहन अंचल के राजस्व कर्मचारी राजीव रंजन के आवेदन पर थाना में सुसंगत धाराओं में प्राथमिक दर्ज कर ली गयी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में महेश राय, उमेश राय, सावित्री देवी सहित अन्य लोगों को चिन्हित किया गया है। सभी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बहरहाल उक्त पुलिस कार्रवाई के बाद बेतिया राज की जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय अंचल अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि बेतिया राज की भूमि पर निर्माण करना सघन अपराध के अंतर्गत आता है।