Wednesday, January 22, 2025

रांची की महिला डॉक्टर से 12 लाख की ठगी, मैरेज साइट से हुई थी आरोपी से पहचान

Share

रांची: राजधानी के बरियातू इलाके में प्रैक्टिस करने वाली एक महिला डॉक्टर से शादी के नाम पर इमोशनल ब्लैकमेल कर एक युवक ने 12 लाख रूपए की ठगी कर ली है. मामले को लेकर महिला डॉक्टर ने लालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

क्या है पूरा मामला

  • बेंगलुरु के रहने वाले एक युवक ने रांची की एक महिला डॉक्टर से 12 लाख रुपए की ठगी कर ली है. आरोपी से महिला डॉक्टर का संपर्क मैरेज साइट के जरिये हुआ था. दोनों ने एक दूसरे को ऑनलाइन में ही पसंद किया. जिसके बाद दोनों आगे चल कर शादी करने वाले थे. मैरेज साइट के जरिये ही दोनों ने अपने मोबाइल नंबर का आदान प्रदान भी किया और फिर दोनों में बातचीत भी होने लगी. इसी बीच आरोपी ने महिला डॉक्टर को बताया की उसे बिजनेस में काफी नुकसान हुआ है. आरोपी ने महिला डॉक्टर को इमोशनल ब्लैकमेल किया और उसे अपने झांसे में लेकर अपने खाते में 12 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए.
  • पैसे लेते ही दूरी बना ली
  • महिला डॉक्टर से आरोपी के द्वारा जब 12 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए गए, उसके बाद उसने अपना असली रंग दिखाना शुरू किया. वह लगातार महिला डॉक्टर से कन्नी काटने लगा. महिला डॉक्टर ने जब उससे अपने पैसे वापस मांगे तब आरोपी ने उसका फोन उठाना ही बंद कर दिया.
  • महिला डॉक्टर पहुंची जन शिकायत में
  • ठगे जाने का अहसास होने पर महिला डॉक्टर बुधवार को सबसे पहले पुलिस जन शिकायत में पहुंची, जहां रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने मामले में संज्ञान लेते हुए लालपुर थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. रांची एसएसपी ने बताया कि आरोपी युवक के खाते को फ्रीज करवाने का भी निर्देश दिया गया है.

Read more

Local News