Thursday, January 23, 2025

Bihar News: दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में देर रात लगी भीषण आग, धू-धू कर जल गईं पांच बसें; इस वजह से भड़कीं लपटें

Share

Darbhanga News: पुलिस ने बताया कि उन्हें रात में बस स्टैंड में आग लगने की सूचना मिली थी। पहले केवल एक बस में आग लगने की जानकारी दी गई थी, लेकिन आग तेजी से फैलकर पांच बसों को अपनी चपेट में ले गई। मामले की जांच की जा रही है।

दरभंगा जिले के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में रविवार देर रात भीषण आग लग गई, जिससे पूरे बस स्टैंड में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में खड़ी हुई पांच बसें पूरी तरह जल गईं। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की 12-13 गाड़ियों ने करीब पांच घंटे तक कड़ी मशक्कत की।

आग लगने की वजह बनी शॉर्ट सर्किटचश्मदीदों के अनुसार, रात करीब दो बजे बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। शुरू में स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग ने पास में खड़ी अन्य चार बसों को अपनी चपेट में ले लिया।

बस चालकों ने साइड की बसों को बचायाजानकारी के मुताबिक, जब आग फैली, तो बस स्टैंड में मौजूद अन्य बस चालकों ने तत्परता दिखाते हुए साइड में खड़ी कई बसों को तुरंत स्टैंड से हटाकर सड़क पर सुरक्षित जगह पहुंचाया। हालांकि, आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि पांच बसें बचाई नहीं जा सकीं।

फायर ब्रिगेड ने पांच घंटे में पाया आग पर काबूस्थानीय लोगों की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग की करीब 12-13 दमकल गाड़ियों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पांच बसें पूरी तरह से जल चुकी थीं। सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि उन्हें रात में बस स्टैंड में आग लगने की सूचना मिली थी। पहले केवल एक बस में आग लगने की जानकारी दी गई थी, लेकिन आग तेजी से फैलकर पांच बसों को अपनी चपेट में ले गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बस स्टैंड के पास के क्षेत्र की सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा की जाएगी।

प्रशासन पर उठे सवालघटना के बाद स्थानीय लोगों और बस चालकों ने प्रशासन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर आग बुझाने के इंतजाम बेहद खराब हैं। अगर प्राथमिक स्तर पर ही आग बुझाने के उपकरण मौजूद होते, तो शायद इस बड़े नुकसान से बचा जा सकता था। वहीं, पांच बसों के जलने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। बस मालिकों का कहना है कि आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने होंगे।

Read more

Local News