Thursday, January 23, 2025

BJP ने केजरीवाल को बताया ‘चुनावी हिंदू’, पूर्वांचल के बाद दिल्ली चुनाव में अब रामायण की एंट्री – DELHI ELECTION 2025

Share

नई दिल्ली: बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप से हटकर अब दिल्ली विधानसभा की चुनावी लड़ाई राम-रावण और रामायण पर आ पहुंची है. आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान ने इस मामले को तूल दे दिया है.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पहले रामायण की बात की और उसके बाद भगवान श्री राम, माता जानकी और मृग की घटना पर विवादित बयान दे डाला. जिसे लेकर भाजपा ने सोशल मीडिया पर केजरीवाल को जमकर ट्रोल किया है. इतना ही नहीं भाजपा ने केजरीवाल को ‘चुनावी हिंदू’ तक करार दिया है.

एक जनसभा में केजरीवाल ने सीता हरण का वाकया सुनाते हुए कहा था कि रावण ने सोने के हिरण का रूप ले लिया था. इसके बाद से सोशल मीडिया पर केजरीवाल चुनावी हिंदू के रूप में ट्रेंड हो रहे हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि जिन्होंने वर्षों तक श्री राम जन्मभूमि मंदिर आंदोलन का, राम मंदिर का, कार सेवकों का अपमान और विरोध किया, उन पर गोलियां दागीं, आज उन्हें श्री राम याद आए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव को देखकर केजरीवाल भगवान राम की बात कर रहे हैं. चुनाव में उन्हें भगवान राम की याद आ रही है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि यही केजरीवाल हैं जिनकी नानी कहती थीं कि जिस बाबरी मस्जिद में मस्जिद थी वहां राम हो ही नहीं सकते हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता चुनावी हिंदू हैं. ये चुनाव के समय राम का नाम जपते हैं.

भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने ये भी कहा कि जिस तरह रावण अपने दसों सिरों से झूठ बोलता था और अन्याय करता था, वैसे ही केजरीवाल झूठ बोलने वाले दशानन हैं. मगर ये रावण के नाम पर भी कलंक हैं.

केजरीवाल ने क्या कहा था…
केजरीवाल ने एक चुनावी सभा में कहा था कि एक दिन रामचंद्र खाने का इंतजाम करने जंगल में गए. माता सीता को अपनी झोपड़ी में छोड़ गए. उन्होंने लक्ष्मण को कहा कि तू सीता मईया की रक्षा करेगा. इतने में रावण सोने का हिरन बनकर आया. सीता मईया ने लक्ष्मण को कहा कि मुझे यह हिरण चाहिए. लक्ष्मण ने श्रीराम की बात का हवाला देकर जाने से मना किया और कहा कि भगवान राम कहकर गए हैं कि मुझे आपकी रक्षा करनी है. सीता ने कहा नहीं मैं तेरे को आदेश देती हूं कि तू जा और हिरण को पकड़ कर ला. लक्ष्मण के पास चारा नहीं था. लक्ष्मण चला गया और रावण अपना वेष बदलकर सीता मईया का हरण कर चला गया.

इस कहानी पर नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर केजरीवाल को जमकर ट्रोल किया. यहां तक कि भाजपा ने भी केजरीवाल को सोशल मीडिया पर चुनावी हिंदू तक करार दे दिया और हिंदू धर्म के इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया.

इस वार-पलटवार के बीच भाजपा ने अपना दूसरा संकल्प पत्र जारी किया है, जो युवाओं पर केंद्रित है और कई मुफ्त योजनाओं की झाड़ी लगा दी गई है. जिसपर आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा AAP की नकल कर रही है.

बहरहाल चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, दिल्ली की चुनावी जंग और दिलचस्प होती जा रही है. अब मुद्दा विकास से हटकर जुबानी बयानबाजी पर टिकता नजर आ रहा है.

Read more

Local News