Thursday, January 23, 2025

पर्यटन मंत्री और अधिकारी मैड्रिड रवाना, टूरिज्म के गुण सीख झारखंड में पर्यटकों को करेंगे आकर्षित 

Share

रांची: राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेमंत सरकार के अधिकारी स्पेन की राजधानी मैड्रिड में 22 से 26 जनवरी तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटन व्यापार मेला में हिस्सा लेंगे. पर्यटन सचिव मनोज कुमार के नेतृत्व में विभाग के तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम इस अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मेला के जरिए दुनिया में टूरिज्म क्षेत्र में चल रहे नये- नये आइडिया को सीखने के लिए गए हैं.

मैड्रिड गए अधिकारियों में पर्यटन निदेशक अंजली यादव और जेटीडीसी के निदेशक शामिल हैं. अंतरराष्ट्रीय पर्यटन व्यापार मेला से सीखकर ये अधिकारी झारखंड के पर्यटन क्षेत्र को भी उसी तर्ज पर विकसित करने का प्रयास करेंगे. पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के अनुसार इस अंतरराष्ट्रीय पर्यटन व्यापार मेला में बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यह सोच है कि झारखंड को खनन के बजाय टूरिज्म के लिए देश दुनिया में लोग जानें इस दिशा में सरकार ने कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है. आने वाले समय में हम अपने यहां के पर्यटन स्थलों को विकसित कर प्रकृति की इस अनुपम सौगात से देश दुनिया को परिचित कराने में जरूर सफल होंगे.

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन व्यापार मेला का क्या है खास

स्पेन की राजधानी मैड्रिड में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन व्यापार मेला 22-26 जनवरी तक आयोजित होगा. यह पर्यटन क्षेत्र के पेशेवरों के लिए एक वैश्विक मिलन स्थल है. इस मेले में पर्यटन क्षेत्र के पेशेवरों के साथ-साथ आम जनता भी शामिल होती है. इस मेले में पर्यटन क्षेत्र की नवीनतम कार्यो की जानकारी मिलती है. दुनिया के विभिन्न देश अपने-अपने पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी साझा करते है.साथ ही पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधियों के बीच इसके माध्यम से संपर्क स्थापित करने का मौका मिलता है.पर्यटन क्षेत्र के नए स्थानों, सेवाओं, और अनुभवों के बारे में जानकारी साझा होने पर पर्यटन को बढ़ावा मिलता है.

Read more

Local News