Friday, January 24, 2025

Bareilly News: स्टार्टअप के लिए मिलेगा 5 लाख का ऋण

Share

बरेली। बरेली कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की ओर से सोमवार को परिसर में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत जिला उद्योग प्रोत्साहन व उद्यमिता विकास केंद्र और लीड बैंक के सहयोग से किया गया।

प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ. राजीव यादव ने बताया कि इसमें 21 से 40 वर्ष आयु के अध्ययनरत व पूर्व छात्रों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्टार्टअप की शुरूआत करने के लिए सरकार की ओर से पांच लाख रुपये तक का बिना गारंटी ऋण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन व साथ-साथ आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।

ऋण प्राप्त करने के बाद प्लेसमेंट सेल की ओर से संबंधित स्टार्टअप का प्राथमिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं उप्र सरकार की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें विद्यार्थी पढ़ाई के साथ ही सरकार की ओर से प्राप्त वित्तीय सहायता से कृषि, विनिर्माण एवं डिजिटल, एलईडी बल्ब उत्पादन, टेंट हाउस, तेल मिल, ब्यूटी पार्लर, आटा चक्की, शटरिंग, दुग्ध उत्पादन आदि स्टार्टअप शुरु कर सकते हैं। संवाद

Read more

Local News