Friday, January 24, 2025

वर्ग एक से आठ तक स्कूल 21 तक बंद

Share

किशनगंज में कड़ाके की ठंड के कारण सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई 21 जनवरी तक स्थगित रहेगी। डीएम विशाल राज ने आदेश जारी किया है।

किशनगंज। जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में वर्ग 1 से 8 तक की पढ़ाई सोमवार से मंगलवार 21 जनवरी तक स्थगित रहेगी। डीएम विशाल राज ने सोमवार को जिले के सभी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया है। सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी 21 जनवरी तक पढ़ाई बंद रहेगी। कक्षा 8 से ऊपर के छात्र – छात्राओं के लिये निजी और सरकारी स्कूल सुबह 9:30 के बाद से संचालित किए जाएंगे। वहीं शाम 3:30 बजे के पहले छुट्टी भी कर देने का निर्देश है। यह निर्देश 20 जनवरी से 21 जनवरी तक लागू रहेगा। किशनगंज में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है

Read more

Local News