केंद्र सरकार ने बिहार को अमृत योजना 2.0 के तहत 1500 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस योजना के लिए डीपीआर भी तैयार हो गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने यह जानकारी दी। बैठक में स्मार्ट सिटी योजना स्वच्छ भारत मिशन अमृत योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी ली गई।
केंद्रीय राज्य मंत्री की अध्यक्षता में मंत्री नितिन नवीन ने की शहरी योजनाओं की समीक्षाअमृत योजना के लिए केंद्र सरकार ने दी 1500 करोड़ की स्वीकृति, बनाडीपीआर
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार को अमृत योजना 2.0 के तहत केंद्र सरकार की ओर से 1500 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इन योजनाओं को लेकर डीपीआर भी बन गया है
सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने यह जानकारी दी।बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए केंद्र सरकार हर तरह से तैयार- मंत्रीबैठक के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि हमें स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों के राजस्व और निगरानी तंत्र पर विशेष ध्यान देना होगा।समय रहते विकास कार्य पूरा हो इसका भी ध्यान रखना होगा। इन जनकल्याण योजनाओं को पूरा करने में राशि बाधा नहीं बनेगी।बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए केंद्र सरकार हर तरह से तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने शहरों को ”कचरा मुक्त” बनाने और अपशिष्ट को धन में परिवर्तित करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।मंत्री नितिन नवीन ने अफसरों को दिया खास निर्देशमंत्री नितिन नवीन ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री के दिशा निर्देश के कारण योजनाओं को और बेहतर ढंग से पूरा करने में सहायता मिलेगी।