Wednesday, January 22, 2025

8वीं प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित करने वाला झारखंड का एकमात्र जिला बना रांची, डीसी ने जारी किया ऑनलाइन प्रश्नपत्र

Share

रांची: जिला के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों में 8वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई है. रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने प्री बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र को ऑनलाइन जारी कर परीक्षा की औपचारिक शुरुआत कर दी है. खास बात है कि पूरे राज्य में रांची पहला जिला बना है, जहां प्री बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई है. डीसी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है.

8वीं प्री बोर्ड की परीक्षा 20, 21 और 22 जनवरी को तीन दिनों तक आयोजित की जा रही है. इसमें रांची जिला से कुल 22 हजार छात्र भाग ले रहे हैं. खास बात है कि परीक्षा जैक बोर्ड की तर्ज पर ओएमआर शीट पर ली जा रही है ताकि छात्रों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव मिल सके. बता दें कि जैक के स्तर पर आठवीं बोर्ड की परीक्षा 29 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी.

गौर करने वाली बात है कि एक तरफ 8वीं प्री बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी है तो दूसरी तरफ जैक बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली दर्जन भर से ज्यादा परीक्षाओं पर ग्रहण लगता दिख रहा है. क्योंकि 18 जनवरी से जैक के अध्यक्ष का पद खाली है. ऑटोनोमस बॉडी होने की वजह से जैक के कामकाज की जिम्मेदारी संवैधानिक रूप से अध्यक्ष में निहित है, लेकिन अभी तक इस दिशा में सरकारी स्तर पर कोई पहल नहीं हुई है. जबकि बोर्ड और इंटर परीक्षा की तारीख घोषित हो चुकी है. यदि अध्यक्ष का पद जल्द नहीं भरा जाता है तो 28 जनवरी से होने वाली आठवीं बोर्ड और 29 जनवरी से नौवीं बोर्ड की परीक्षा को टालना मजबूरी हो जाएगी.

Read more

Local News