पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस-टीएमसी एक, आप दो सीटों पर बाजी मारी है. जिससे इंडिया ब्लॉक में उत्साह का माहौल है.
Share
Table of contents [hide]
- रांची: आज गुजरात की दो और केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की एक-एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने के बाद इंडिया ब्लॉक के दलों में उत्साह है. वहीं, भाजपा के नेता इसे यह कहकर सामान्य रिजल्ट बता रहे हैं कि जहां जिस दल की सरकार है, वहां उस दल के उम्मीदवार की जीत हुई है. कांग्रेस को ज्यादा उत्साहित नहीं होने की सलाह देते हुए झारखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि विधानसभा चुनाव नतीजों की आड़ में कांग्रेस भारतीय सेना के पराक्रम का अपमान कर रही है
- भाजपा के गढ़ और पीएम मोदी-गृहमंत्री अमित शाह के गृह राज्य में भाजपा उम्मीदवार की एक विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के हाथों मिली करारी हार से कांग्रेस के नेता उत्साहित हैं. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के समय भारतीय सेना पूरे पराक्रम से लड़ रही थी और अचानक अमेरिका के दवाब में जिस तरह से पीएम मोदी ने सीजफायर किया, उससे देश की जनता जान गई कि पीएम मोदी का सीना 56 इंच का नहीं है.
- सतीश पॉल मुंजनी ने कहा कि पांच विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे बताते हैं कि देश में भाजपा के प्रति जनता में व्यापक आक्रोश है. जनता ने नरेंद्र मोदी के सरेंडर नीति को पसंद नहीं किया, इसलिए नतीजे ऐसे आए हैं.
- उपचुनाव के नतीजे अलग होते हैं, कांग्रेस ज्यादा खुश न हो- शिवपूजन पाठक
- झारखंड भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि उपचुनाव के नतीजे अलग होते हैं. अगर गुजरात में इतनी ही कांग्रेस मजबूत है तो लंबे दिनों से वहां हम सरकार में कैसे हैं. गुजरात में हम एक सीट जीते हैं और दूसरे पर जिस दल की जीत हुई हैं वहां की पार्टी विश्लेषण करेगी कि वहां दल जीता है या उम्मीदवार की वजह से उनकी जीत हुई है. उन्होंने कहा कि एक बात जो काफी दुखद है कि विधानसभा उपचुनाव के नतीजे को ऑपेरशन सिंदूर से जोड़कर कांग्रेस भारतीय सेना के पराक्रम का अपमान कर रही है.
Read more


