Wednesday, January 22, 2025

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पहले पति ने बच्चों से मिलाने की भारत सरकार से मांगी मदद

Share

पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ 2023 में गैर कानूनी तरीके से भारत आई सीमा हैदर के पहले पति ने भारत सरकार से अपने बच्चों से मिलने और उन्हें अपने पास रखने में मदद करने की अपील की है. बता दें कि सीमा की अपने प्रेमी सचिन के साथ मुलाकात ऑनलाइन माध्यम से हुई थी. इसके बाद वह सचिन के साथ रहने के लिए भारत आई थी.

सीमा (32) पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली है. वह मई 2023 में अपने चार बच्चों को लेकर कराची स्थित अपने घर से नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थी. हालांकि वह जुलाई 2023 में तब चर्चा में आईं जब भारतीय अफसरों ने उसे यूपी के ग्रेटर नोएडा में भारतीय नागरिक सचिन मीणा (27) के साथ रहते हुए पाया. वहीं सचिन का दावा है कि दोनों ने शादी कर ली है. सचिन के मुताबिक दोनों का संपर्क वर्ष 2019 में ऑनलाइन खेल पबजी खेलने के दौरान हुआ था.

हालांकि सीमा और सचिन को जुलाई 2023 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. वहीं सीमा पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का आरोप है जबकि सचिन पर अवैध प्रवासी को शरण देने का आरोप लगाया गया था.

दूसरी तरफ सीमा के पहले पति पाकिस्तान के रहने गुलाम हैदर ने अभी हाल में एक वीडियो संदेश में विदेश मंत्री एस जयशंकर से न्याय दिलाने की मांग की है. गुलाम हैदर ने दावा किया कि पाकिस्तान की प्रमुख अधिवक्ता और मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी के जरिए 2023 के अंत से अपने बच्चों का संरक्षण प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है.

वहीं बर्नी ने पिछले वर्ष फरवरी में इस बात की पुष्टि की थी कि गुलाम हैदर ने उनसे मदद मांगी थी तथा भारतीय कोर्ट में कानूनी कार्यवाही प्रारंभ करने के लिए एक भारतीय अधिवक्ता की सेवा ली थी. उन्होंने बताया कि उचित प्रक्रिया के बाद, हमने एक इंडियन अधिवक्ता अली मोमिन की सेवा ली और भारतीय कोर्ट में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए वकालतनामा भेज दिया है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि मामला शुरू हुआ है या नहीं.

गुलाम हैदर ने अपने वीडियो संदेश में दावा किया कि मामला कोर्ट में लंबित हुए एक वर्ष हो गया है और मैंने 2023 से अपने बच्चों को नहीं देखा है. उसने कहा कि मैं भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से न्याय दिलाने की अपील करता हूं. साथ ही हैदर ने आरोप लगाया कि बच्चे अपनी मां के कारण भारत में फंसे हुए हैं. हैदर ने दावा किया कि वह जबरन उनका नाम और धर्म परिवर्तन का प्रयास कर रही है. सीमा जब भारत आई तब हैदर सऊदी अरब में काम कर रहा था. वहीं उसके सभी चार बच्चो की उम्र सात वर्ष से कम थी.

सीमा ने इससे पहले बीबीसी को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया है. साथ ही उसने पाकिस्तान लौटने से भी इनकार कर दिया था. सीमा ने दावा किया था कि उनके बच्चों ने भी हिंदू धर्म अपना लिया है. इसके अलावा सीमा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में कहा था कि वह सचिन के साथ बच्चे की उम्मीद कर रही हैं.

Read more

Local News