Sunday, May 25, 2025

झारखंड में बीज वितरण का काम शुरू हो गया है. बीज दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री ने किसानों के बीच बीज का वितरण किया.

Share

रांची: कृषि विभाग की ओर से राज्य के किसानों के बीच बीज वितरण का काम शुरू हो गया है. कांके स्थित कृषि निदेशालय प्रांगण में “बीज दिवस” पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किसानों को बीज देकर बीज वितरण का शुभारंभ किया.

वहीं बीज दिवस के मौके पर रातू, बुढ़मू, कांके, मांडर, चान्हो और ओरमांझी प्रखंड के दो किसानों को बीज उपलब्ध करा कर कृषि मंत्री ने बीज वितरण योजना की शुरुआत की. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस मौके पर कृषि निदेशालय के कॉन्फ्रेंस हॉल का भी फीता काटकर उद्घाटन किया .

80 हजार क्विंटल बीज किया जाएगा वितरण

कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभाग ने खरीफ फसल के बीज वितरण का लक्ष्य 80 हजार क्विंटल रखा है . यह आंकड़ा पिछले दो वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 से दोगुना है . बीज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सरकार राज्य के किसानों से किए गए वादे के प्रति सजग है . यही वजह है कि “बीज दिवस” के दिन से ही राज्यभर में बीज वितरण की शुरुआत कर दी गई है.

जागरूक बनें राज्य के किसानः कृषि मंत्री

उन्होंने कहा कि कमजोर राज्यों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए ज्यादा काम करना जरूरी है. झारखंड भी इसी रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ रहा है . कृषि मंत्री ने कहा कि अगर राज्य के किसान विभाग की योजनाओं को लेकर जागरूक होंगे, तो राज्य से बिचौलिया खत्म हो जाएगा. यह किसानों की जागरुकता और सूझबुझ से ही संभव है.

अनुदान पर बीज उपलब्ध करा रहा विभाग
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विभाग किसानों को 50 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक अनुदान पर बीज उपलब्ध करा रहा है, लेकिन इसका लाभ लेने के लिए समय पर सही जानकारी और प्रक्रिया को अपनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक किसानों से योजनाओं की फीडबैक ले रहा है, ताकि कमियों को समय रहते दूर किया जा सके. मंत्री शिल्पी नेहा ने कहा कि राज्य में छोटे बदलाव से विकसित झारखंड का निर्माण संभव है .

Seed Distribution In Jharkhand

बिरसा पक्का चेक डैम योजना की होगी शुरुआत

इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा ने कहा कि फसलों के पटवन के लिए विभाग ने नदी पर बिरसा पक्का चेक डैम योजना की शुरुआत करने का निर्णय लिया है . इसी तरह पलामू में बकरी की बजाय भेड़ का वितरण तो किसी जिले में बकरी के बजाय शूकर का वितरण का उद्देश्य आवश्यकता के अनुसार किसान की इच्छाओं के अनुरूप योजना तैयार करना है .
खेती में विज्ञान और ज्ञान को अपनाएं किसान

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि विभाग किसानों के अनुरूप योजना को रूप देना चाहता है. किसान जागरूक बनें और गांव के एक-एक लोग तक विभाग की योजनाओं की जानकारी साझा करें, ये जरूरी है . ऐसा करके झारखंड के किसान भी केरल और महाराष्ट्र की तरह खुद को कृषि के क्षेत्र में सफल साबित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज किसानों को विज्ञान और ज्ञान को अपनाना ही होगा. कृषि के क्षेत्र में उन्नत तकनीक से फसल की पैदावार में बढ़ोतरी तय है.

अपना ओटीपी किसी से साझा न करें किसानः सचिव

वहीं इस मौके पर विभागीय सचिव अबू बक्कर सिद्दीख ने किसानों को सचेत करते हुए कहा कि भूल से भी बीज खरीद के लिए अपना OTP किसी दूसरे से साझा ना करें. एक भूल से आप खुद का नुकसान कर सकते हैं. बीज वितरण के लिए प्रखंड स्तर पर मॉनिटरिंग टीम का गठित की गई है. इतना ही नहीं ब्लॉक चेन सिस्टम को भी विभाग ने विकसित किया है. इसका उद्देश्य किसानों को उनकी मांग के अनुरूप समय पर बीज उपलब्ध कराना है.

5 सरकारी कंपनियां करेगी बीज वितरण का काम

इस मौके पर राज्य के कृषि निदेशक ताराचंद ने कहा कि झारखंड की 80 प्रतिशत आबादी खेती और किसानी से जुड़ी हुई है. राज्य में खरीफ की फसल को ही मुख्य फसल के तौर पर जाना जाता है. इस साल बीज वितरण के लिए 5 सरकारी कंपनियों को बीज मुहैया कराने का काम दिया गया है, ताकि बीज का वितरण पूरे राज्य में एक साथ शुरू हो सके और समय पर पूरा भी हो जाए.

Read more

Local News