Sunday, May 25, 2025

मंडप की सजावट, खाने का इंतजाम और डेस्टिनेशन वेन्यू की टेंशन होगी खत्म, जानें कैसे ?

Share

वेडिंग लोन एक तरह का पर्सनल लोन है, जिसका इस्तेमाल आम तौर पर शादी से जुड़े कई खर्चों के लिए दिया जाता है.

नई दिल्ली: भारत में शादी सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि परिवार की शान होती है. इसलिए शादी के फंक्शन मंडप की सजावट हो या खाने का इंतजाम या फिर डेस्टिनेशन वेन्यू लोग हर चीज बेस्ट चाहते हैं. हालांकि, इन सब के लिए पैसों की जरूरत होती है. इन सब चीजों में लाखों रुपये खर्च होते हैं. ऐसे में कई बार लोगों के लिए बजट समस्या पैदा कर देता है.

अगर आपके घर में भी किसी शादी है तो अब आपको पैसों की चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप शादी के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं और विवाह के समारोह परफेक्ट बना सकते हैं. तो चलिए अब आपको बताते हैं कि वेडिंग लोन किया होता है और इसको लेने के लिए आपको किन दस्तावेजों की जरूरत होगी.

क्या होता है वेडिंग लोन?
ICICI की वेबसाइट के मुताबिक वेडिंग लोन एक तरह का पर्सनल लोन है, जिसका इस्तेमाल आम तौर पर शादी से जुड़े कई खर्चों जैसे कि वेन्यू रेंटल, कैटरिंग, डेकोरेशन और फोटोग्राफी आदि को कवर करने के लिए किया जाता है.

ये लोन आम तौर पर असुरक्षित होते हैं, जिसका मतलब है कि आपको लोन लेने के लिए किसी मूल्यवान संपत्ति या सिक्योरिटी को गिरवी रखने की जरूरत नहीं है. वेडिंग लोन लेने के लिए आपको पहचान प्रमाण, एड्रेस प्रूफ और आय प्रमाण जैसे आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होती है.

वेडिंग लोन के फायदे
आपकी आवश्यकताओं के आधार पर विभिन्न राशियों के लिए वेडिंग लोन उपलब्ध हैं. आप अपने बजट के आधार पर अपनी जरूरत के अनुसार ज़्यादा या कम उधार ले सकते हैं.वेडिंग लोन आमतौर पर जल्दी प्रोसेस होते हैं, जिससे आप तुरंत फंड प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप लोन के लिए पात्र हैं, तो आप बैंक से कुछ ही मिनटों में अपना लोन प्राप्त कर सकते हैं.

वेडिंग लोन पर ब्याज दरें उन्हें एक किफायती वित्तपोषण विकल्प बनाती हैं. आमतौर बैंक 10 से 11 प्रतिशत ब्याज पर ये लोन उपलब्ध करवाती है. वेडिंग लोन असुरक्षित होते हैं, जो किसी भी उधारकर्ता के लिए एक बहुत बड़ा लाभ है. चूंकि आपको लोन सुरक्षित करने के लिए कुछ भी गिरवीं नहीं रखना पड़ेगा.

Table of contents

Read more

Local News