बिहार के बांका में अपराधियों ने बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. मृतक महिला के पति और बेटा दूसरे राज्य में मजदूरी करते थे. तो वहीं, पुलिस पूरी घटना को लेकर जांच-पड़ताल में जुटी है. परिजनों का बयान सामने आने के बाद हर एक पहलू पर जांच की जा रही है
बिहार में लगातार बेखौफ अपराधियों का आतंक देखने के लिए मिल रहा है. इस बीच बड़ी खबर बांका जिले से सामने आई है, जहां आधी रात को घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी गई. यह पूरा मामला जिले के खेसर थाना अंतर्गत लंबा मैदान गांव की है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. तो वहीं, पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी है.इस पूरी घटना को लेकर बताया गया कि, अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से एक महिला की हत्या कर दी. घटना शनिवार की देर रात की है.
घर में घुसकर अपराधियों ने की हत्या
जानकारी के अनुसार, रात में कंचन देवी (40 वर्ष) अपनी एक नाबालिग बेटी काजल कुमारी (17 वर्ष) के साथ घर में सोई हुई थी. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस कर पहले महिला के साथ मारपीट किया. उसके बाद धारदार हथियार से सिर और गला पर प्रहार कर उसकी हत्या कर वहां से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि, मृतक महिला के पति पप्पू यादव पिछले एक साल से पंजाब में रहकर मेहनत मजदूरी करता है. वहीं, महिला का बड़ा बेटा दिलखुश कुमार यादव भी तीन-चार माह पहले सिकंदराबाद मजदूरी करने चला गया था. घटना की जानकारी होने पर खेसर थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी की.
पुलिस पूरे घटना की जांच-पड़ताल में जुटी
इसके साथ ही एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी में जुट गई है. उधर, ग्रामीणों के बीच जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है. दबी जुबान में मृतक महिला की किसी से अवैध संबंध की बात भी सामने आ रही है. हालांकि, पुलिस ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है. वहीं, घटना के बाद उनके मायके शंभूगंज थाना के जोगी बग्घा गांव से मृतका का भाई एवं अन्य परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया कि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. पुलिस मामले की हर एक पहलू की जांच कर रही है. परिजनों का बयान लिया जा रहा है. वहीं, मृतक परिजनों ने बताया कि, मृतिका के पति और बेटा के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.