Saturday, May 24, 2025

 बिहार में आज भारी बारिश की चेतावनी, इन 12 जिलों में आंधी-तूफान मचाएगी तबाही

Share

बिहार में मौसम ने फिर करवट ली है. मौसम विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों में आज बारिश की संभावना जताई है. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर समेत 12 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पटना समेत 26 जिलों में येलो अलर्ट है.

बिहार में एक बार फिर मौसम करवट बदलने को तैयार है. भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. खासकर मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गया, दरभंगा, मधुबनी सहित 12 जिलों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर 50 मिमी तक बारिश हो सकती है, साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना है

राज्य के 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी

राज्य के बाकी 26 जिलों, जिनमें पटना, भोजपुर, बक्सर, सारण, वैशाली और रोहतास शामिल हैं, के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है. हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, इस वर्ष बिहार में जनवरी से अब तक औसतन 102.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 64 प्रतिशत अधिक है. केवल मई महीने में ही राज्य में 62 मिमी बारिश हो चुकी है, जो मौसम के लिहाज से असामान्य मानी जा रही है.

बीते 24 घंटा कैसा रहा मौसम

बीते 24 घंटे की बात करें तो औरंगाबाद, बक्सर, नवादा, कैमूर, जहानाबाद और लखीसराय जिलों में अच्छी बारिश के साथ आंधी चली. बक्सर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई, जबकि पटना में सुबह बादल छाए रहने के बाद धूप निकल आई. इस दौरान रोहतास 40 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा.

तय समय से चार दिन पहले पहुंचेगा मानसून

इस बीच, मानसून को लेकर राहत भरी खबर है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार मानसून तय समय से चार दिन पहले केरल पहुंचेगा. ऐसे में बिहार में मानसून की संभावित एंट्री 13 से 15 जून के बीच हो सकती है. यह पूर्णिया और किशनगंज से होकर राज्य में प्रवेश करेगा.

Read more

Local News