जयनगर पटना नमो भारत एक्सप्रेस को बक्सर स्टेशन से चलाने की तैयारी की जा रही है. जयनगर से पटना के बीच चलाई जाने वाली नमो भारत ट्रेन में कुल 16 कोच हैं. जरूरत पड़ने पर दो कोच और बढ़ाये जा सकते हैं.
पटना. जयनगर और पटना के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 94803 नमो भारत रैपिड एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए और अच्छी खबर है. क्योंकि आने वाले दिनों में इस ट्रेन को बक्सर से चलाने की योजना बनाई गई है. इसका प्रस्ताव दानापुर मंडल ने तैयार कर पूर्व मध्य रेलवे को भेज दिया है. ऐसे में पूमरे जल्द यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजेगी. हालांकि अगर बोर्ड की ओर से स्वीकृति मिलती है तो अब बक्सर, आरा के यात्रियों को समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी होते हुए जयनगर तक जाने के लिए सहूलियत हो जायेगी. मंडल के एडीआरएम आधार राज ने बताया कि नमो भारत एक्सप्रेस जयनगर से पटना जंक्शन आने के बाद करीब पांच घंटे तक रहती है. जो मेंटनेंस के बाद खड़ी रहती है. खाली बचे समय को ध्यान में रखते हुए व यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दानापुर मंडल की ओर से इसके विस्तार पर मंथन जारी है.
बक्सर, आरा के करीब 500 से अधिक यात्रियों को होगा फायदा
अगर यह ट्रेन बक्सर से जयनगर तक चलती है तो दोनों महत्वपूर्ण स्टेशन आरा व बक्सर के करीब 500 से अधिक यात्रियों सफर कर सकते हैं. जयनगर से पटना के बीच चलाई जाने वाली नमो भारत ट्रेन में कुल 16 कोच हैं. जरूरत पड़ने पर दो कोच और बढ़ाये जा सकते हैं. वर्तमान में इन कोचों में दो हजार से अधिक यात्री एक साथ यात्रा कर रहे हैं. यह ट्रेन जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, मोकामा और पटना को जोड़ रही है. बिहार में चलाई जाने वाली नमो भारत ट्रेन गुजरात के बाद दूसरी ट्रेन है.
जयनगर से सुबह पांच बजे चलती है नमो भारत ट्रेन
नमो भारत ट्रेन सुबह पांच बजे जयनगर से चलती है. 05.28 बजे इसका समय मधुबनी में निर्धारित किया गया है। वहीं 05.43 बजे सकरी, 06.15 बजे दरभंगा, 07.25 बजे समस्तीपुर, 08.45 बजे बरौनी, 09.24 बजे मोकामा एवं 10.30 बजे पटना जंक्शन आती है.वहीं, वापसी में यह ट्रेन 18.05 बजे पटना से चलेगी और 23.45 बजे जयनगर पहुंचेगी. पटना से खुलने के बाद 18.42 बजे बाढ़, 18.58 बजे मोकामा, 20.00 बजे बरौनी, 21 बजे समस्तीपुर, 22.08 बजे दरभंगा, 22.38 बजे सकरी, 23 बजे मधुबनी एवं 23.45 बजे जयनगर पहुंचती है. पटना से जयनगर के बीच इस ट्रेन का किराया 340 रुपये है. जबकि इसकी न्यूनतम किराया 85 रुपये है.