रांची: झारखंड मिल्क फेडरेशन के बाद अब कॉम्फेड (Bihar State Milk Co-operative Federation Ltd ) ने अपने ब्रांड “सुधा” दूध की कीमत में प्रति लीटर 02 रुपये की बढ़ोतरी की है. वहीं 12 मई को झारखंड मिल्क फेडरेशन ने मेधा दूध की कीमत प्रति लीटर 02 रुपये बढ़ा दी थी.
सुधा ब्रांड की दूध की कीमतों में आज से हुई बढ़ोतरी पर कॉम्फेड बिहार के रांची डेयरी के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी राकेश कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि बिहार मिल्क फेडरेशन ने सबसे बाद में दूध की कीमतों में मामूली वृद्धि की है, ताकि पशुपालकों को हम दूध की उचित कीमत दे सकें. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों और लोअर इंकम ग्रुप वाले लोगों का ध्यान रखते हुए 200 ml डबल टोंड मिल्क की कीमत नहीं बढ़ाई गई है.
महंगाई के इस दौर में अमूल, मेधा के बाद अब सुधा दूध की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. आज भी राज्य में खपत के लिहाज से प्रति दिन सबसे ज्यादा बिक्री सुधा दूध की ही होती है. राज्य में प्रतिदिन 2.30 लाख लीटर दूध की बिक्री होती है तो सुधा दूध की बिक्री 2.73 लाख लीटर प्रतिदिन है. राकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 के बाद सुधा दूध की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी, इसलिए अब हमें दूध की कीमत बढ़ानी पड़ी है.
सुधा दूध में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब आधा लीटर सुधा हेल्दी के लिए उपभोक्ता को 27 रुपये और एक लीटर के लिए 53 रुपये देने होंगे. इसी तरह सुधा शक्ति का आधा लीटर वाले पैकेट के लिए 30 रुपये और एक लीटर वाले पैकेट की कीमत 60 रुपये हो गई है. वहीं सुधा गोल्ड का आधा लीटर दूध 33 रुपये और एक लीटर 65 रुपये का हो गया है. इसी तरह छह लीटर वाले सुधा हेल्दी की कीमत बढ़कर अब 312 रुपये हो गई है. छह लीटर वाला सुधा शक्ति के लिए अब 348 रुपये लगेंगे. वहीं आधा लीटर वाले सुधा स्मार्ट के लिए 25 रुपये देने होंगे.